देखें खतरनाक वीडियोः राजस्थान में अचानक धरती में समा गए पांच लोग, टला बड़ा हादसा
अब सुनी सुनाई बातें दिखाई भी देने लगी हैं। इसमें सबसे अहम भूमिका सोशल मीडिया की है। कहीं कोई घटना होती है तो उसके फोटो और वीडियो उसी वक्त वायरल होने लगते हैं।
अब सुनी सुनाई बातें दिखाई भी देने लगी हैं। इसमें सबसे अहम भूमिका सोशल मीडिया की है। कहीं कोई घटना होती है तो उसके फोटो और वीडियो उसी वक्त वायरल होने लगते हैं। ऐसे में लोगों को घटना के संबंध में पढ़ने के साथ ही उसकी फोटो और वीडियो देखने का मौका भी मिल जाता है। कहते हैं कि जाको राखे साइयां मार सके ना कोय। ये कहावत राजस्थान के एक वीडियो को देखकर नजर आती है। यहां अचानक पांच लोग जमीन में समा जाते हैं, लेकिन सब लोग इस हादसे में बच गए। अब इसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।यह वीडियो राजस्थान के जैसलमेर का बताया जा रहा है। जहां एक दुकान के पास खड़े पांच लोग एक के बाद एक जमीन में धंसने चले गए। इस वीडियो को देख कर हर कोई घबरा जाएगा। बताया जा रहा है कि राजस्थान के जैसलमेर शहर के बाबा बावड़ी इलाके में बरसाती नाले पर लगे स्लैब के धंसने से पांच युवक सूखे नाले में समा गए। गनीमत रही कि नाला ज्यादा गहरा नहीं था और उसमें कोई बड़ा होने से पहले ही टल गया। इस दौरान आसपास के लोगों ने तुंरत उन्हें बाहर निकाला। यह पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई, जो अब तेजी से वायरल हो रहा है।
बताया जा रहा है कि शहर के बाबा बावड़ी इलाके में श्रवण चौधरी की टायर पंचर की दुकान है, जिसके आगे बरसाती नाला बह रहा है। इसे स्लैब से ढका हुआ है। इन दिनों नाला सूखा हुआ है। सात अप्रैल की रात पांच लोग दुकान के आगे इस नाले के स्लैब पर खड़े होकर बातें कर रहे थे। अचानक स्लैब टूटता है और एक के बाद एक पांचों लोग सूखे नाले में गिर गए। इस दौरान पास में ही खड़ी बाइक भी उनके ऊपर गिर गई।





