उत्तराखंड में भारी बारिश की चेतावनी, दो दिन प्रदेशभर के स्कूल बंद, शिक्षकों और कर्मचारियों की भी छुट्टी
उत्तराखंड में पिछले छह दिनों से भारी बारिश का दौर जारी है। बारिश के चलते प्रदेश में करीब 449 सड़कें बंद हैं। वहीं, चारधाम यात्रा मार्ग बार बार बाधित हो रहे हैं। लोग रास्तों में फंस रहे हैं। पहाड़ों पर भूस्खलन हो रहा है। वहीं, मैदानी इलाके जलमग्न हो रहे हैं। ऐसे में प्रदेश सरकार ने सुरक्षा के लिहाज से 14 और 15 जुलाई को दो दिन प्रदेशभर में समस्त निजी एवं सरकारी विद्यालय, आंगनवाड़ी केंद्रों में समस्त शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक अध्यापकों, कर्मचारियों के लिए अवकाश घोषित किया है। ये आदेश उप सचिव एवं ड्यूटी ऑफिसर अजीत सिंह की ओर से जारी किया गया है। ऐसे में अब स्कूल चार दिन बंद रहेंगे। क्योंकि 16 जुलाई को रविवार है। वहीं, 17 जुलाई को हरेला पर्व का प्रदेश भर में अवकाश है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
देखें आदेश
उत्तराखंड में गुरुवार 13 जुलाई की सुबह से ही देहरादून सहित राज्य के कई इलाकों में बारिश का सिलसिला जारी है। हालांकि, आज बीच बीच में बारिश थम भी रही है। बारिश के दौरान मैदानी इलाके पानी से तलाब का रूप ले रहे हैं। वहीं, पर्वतीय इलाकों में भूस्खलन की घटनाएं बढ़ रही हैं। जगह जगह से मकान, दीवार, रास्ते क्षतिग्रस्त होने की सूचनाएं भी आ रही हैं। राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, आज टिहरी, देहरादून, पौड़ी, चंपावत, नैनीताल, उधमसिंह नगर, हरिद्वार जिले में बारिश का ओरेंज अलर्ट है। अन्य इलाकों में येलो अलर्ट है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
14 जुलाई को उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग जिले में येलो अलर्ट है। चंपावत, नैनीताल, उधमसिंह नगर में रेड अलर्ट है। बाकी जिलों में ओरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इसके बाद 15 जुलाई को पूरे राज्य में ओरेंज अलर्ट है। 16 और 17 जुलाई को चंपावत, नैनीताल, उधमसिंह नगर जिले में रेड और अन्य जिलों में ओरेंज अलर्ट है।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।