Loksaakshya Social

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

December 23, 2024

इंतजार हुआ खत्म, दिल्ली-एनसीआर भीगा, उत्तराखंड में 164 सड़कें बंद, जानिए गलत भविष्यवाणी पर आइएमडी क्या बोला

राहत की बात ये रही कि दिल्ली- एनसीआर में लोगों का इंतजार खत्म हुआ और मंगलवार 13 जुलाई को कई इलाकों में तेज बारिश से राहत मिली।

बार बार मौसम विभाग के पूर्वानुमान गलत साबित हुए तो विभाग ने भी आगे भविष्यवाणी की तारिख बताने से परहेज करना शुरू कर दिया। वहीं, राहत की बात ये रही कि दिल्ली- एनसीआर में लोगों का इंतजार खत्म हुआ और मंगलवार 13 जुलाई को कई इलाकों में तेज बारिश से राहत मिली। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के 16 दिन बाद दिल्ली एनसीआर में बारिश हुई। दिल्ली से समीपवर्ती यूपी के इलाके मेरठ आदि के लोग उमस से परेशान हैं। वाराणसी में मंगलवार की सुबह आसमान साफ रहा और ठंडी हवाओं का दौर बना रहा। दिन चढ़ा तो पांच बजे के बाद आसमान में सूरज की रोशनी फैलने लगी। सात बजे के बाद धूप चटख हो गई और ठंडी हवाओं का दौर थम गया। आठ बजे के बाद वातावरण में गर्मी और उमस का दौर शुरू हो गया। इसी के साथ ही हवाएं भी थम गईं और बाहर काम से निकले लोग पसीना – पसीना भी खूब हुए। वहीं, सहारनपुर, हरिद्वार, हिमाचल उत्तराखंड आदि में झमाझम बारिश हो रही है। उत्तराखंड में 10 जुलाई से बारिश का दौर जारी है। उत्तराखंड में बारिश के दौरान भूस्खल से करीब 164 सड़कें बंद हो गई हैं। वहीं, रविवार से अब तक बारिश के दौरान आई आपदा में सात लोगों की जान जा चुकी है।
झमाझम बारिश से लोगों को राहत
दिल्ली-एनसीआर के कई हिस्सों में मंगलवार को कई इलाकों में तेज बारिश से राहत मिली। इससे दिल्ली में मानसून के दस्तक देने का लंबा इंतजार भी खत्म हुआ है। दिल्ली में द्वारका समेत कई इलाकों में बारिश हो रही है। फरीदाबाद और गुरुग्राम में भी झमाझम बारिश से मौसम सुहाना हो गया है। मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली में सुबह 7 से 8.30 बजे की कई इलाकों में भारी बारिश देखने को मिली। सफदरजंग में 2.5 सेमी, आयानगर में 1.3, पालम में 2.4 और रिज में 1.0 सेमी तक बारिश हुई।
देखें वीडियो सहारनपुर में बारिश का नजारा

हैरान था मौसम विभाग
मौसम विभाग ने भी मंगलवार सुबह दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होने का पूर्वानुमान जताया था। इससे पहले मौसम विभाग भी दिल्ली में जुलाई के मध्य तक भी मानसून न पहुंचने को लेकर हैरान था। विभाग ने कहा है कि मानसून के आकलन के गणितीय मॉडल का फेल हो जाना असामान्य और दुर्लभ है। यानी ऐसा बेहद कम ही देखने को मिलता है।
नई तारीख देने से बच रहा मौसम विभाग
आईएमडी ने ट्वीट कर कहा था, दक्षिण पश्चिम दिल्ली, गुरुग्राम, मानेसर, बल्लभगढ़, रोहतक, मेहम, झज्जर, फारुखनगर, नूंह, सोहना और उत्तर प्रदेश में कासगंज समेत कई इलाकों में बादलों की गरज के साथ हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है। हालांकि भारतीय मौसम विभाग ने कहा कि दिल्ली में मानसून पहुंचने की स्थितियां बेहद अनुकूल बनी हुई हैं, लेकिन राजधानी में मानसून के आगमन की पहले की कई भविष्यवाणी गलत साबित होने के बाद मौसम विभाग कोई नई तारीख देने से बच रहा है।
कई राज्यों तक फैल चुका है मानसून
आईएमडी का कहना है कि मानसून दिल्ली के पड़ोसी यूपी, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान के ज्यादातर इलाकों में फैल चुका है. दिल्ली में मानसून पहुंचने के लिए हालात अनुकूल हैं। उत्तर भारत के कई हिस्सों समेत मानसून भारतीय प्रायद्वीप में सक्रिय हैं। वरिष्ठ वैज्ञानिक जेना ने स्पष्ट किया कि पूर्वानुमान 100 फीसदी सही नहीं हो सकते और मौसम विभाग स्थितियों की निगरानी कर रहा है।
बेहद कम फेल होता है पुर्वानुमान
मौसम विभाग ने ये माना है कि दिल्ली में मानसून के पहुंचने का अनुमान लगाने में गणितीय मॉडल की नाकामी असामान्य और बेहद कम देखी जाने वाली घटना है। दक्षिणपश्चिम मानसून राजस्थान के जैसलमेर औऱ गंगानगर तक पहुंच चुका है. लेकिन दिल्ली और हरियाणा के ज्यादातर हिस्सों से इसकी बेरुखी जारी है।
उत्तराखंड की स्थिति
उत्तराखंड में मंगलवार की सुबह से ही कई इलाकों में लगातार बारिश का दौर जारी है। बारिश के मलबा आने से प्रदेश में करीब 164 सड़कें बंद हो गईं। उत्तराखंड में करीब तीन सप्ताह के बाद से बारिश ने जोर पकड़ा और तबाही मचानी शुरू कर दी। रविवार को बागेश्वर जिले में मकान के भूस्खलन की चपेट में आने से एक बच्चे सहित दंपती की मौत हो गई। अल्मोड़ा में नदी में पिता पुत्र बह गए। वहीं टनकपुर में नाले में बहने से महिला की मौत हो गई। उधर, सोमवार को चमोली जिले के थराली में एक बाइक सवार गदेरे के तेज बहाव में बह गया। उसका पता नहीं चल पाया है। अब तक कुल सात लोग आपदा की भेंट चढ़ चुके हैं।
भारी बारिश की चेतावनी
राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के मुताबिक आज यानी 13 जुलाई व 14 जुलाई को भी उत्तराखंड के कुमाऊं क्षेत्र में पिथौरागढ़, नैनीताल, गढ़वाल क्षेत्र में पौड़ी जिले में कहीं कहीं आकाशीय बिजली चमकने के साथ ही भारी बारिश का अनुमान है। संवेदनशील इलाकों में भूस्खलन का खतरा रहेगा। नदी नालों का जल स्तर बढ़ सकता है। इन दो दिन यलो अलर्ट जारी किया गया है।
15, 16 और 17 को इन जिलों में होगी भारी बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक 15, 16 और 17 जुलाई को उत्तराखंड के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है। 15 व 16 जुलाई को देहरादून, टिहरी, नैनीताल, अल्मोड़ा और पिथौरागढ़ जिले में आकाशीय बिजली चमकने के साथ ही भारी बारिश का अनुमान है। 13 से 16 जुलाई तक पर्वतीय क्षेत्र के संवेदनशील इलाकों में मामूली भूस्खलन, चट्टानों के धसने, लिंक, सड़कें और राजमार्गों के अवरुद्ध होने की घटनाएं हो सकती हैं। साथ ही कहीं कहीं नदी और नाले उफान पर होंगे। निचले इलाकों में जलभराव की समस्या भी हो सकती है। 17 जुलाई को नैनीताल, बागेश्वर, चमोली तथा पिथौरागढ़ जिले में कहीं-कहीं आकाशीय बिजली चमकने के साथ भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है।

Website | + posts

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page