उत्तराखंड में बागेश्वर विधानसभा के उपचुनाव के लिए पांच सितंबर को होगा मतदान

उत्तराखंड में रिक्त पड़ी बागेश्वर विधान सभा सीट के उपचुनाव लिए चुनाव आयोग ने मंगलवार को कार्यक्रम जारी कर दिया है। उपचुनाव की अधिसूचना 10 अगस्त को जारी की जाएगी। ये सीट पूर्व कैबिनेट मंत्री चंदनराम दास के निधन के बाद रिक्त हुई थी। इस सीट के लिए चुनाव प्रक्रिया 10 अगस्त से शुरू होगी और पांच सितंबर को मतदान होगा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
चुनाव कार्यक्रम के तहत 10 से 17 अगस्त के बीच नामांकन पर्चे भरे जाने हैं। 21 अगस्त नाम वापसी की अंतिम तारीख है। पांच सितंबर को मतदान होगा। आठ सितंबर को मतगणना होगी और उसी दिन चुनाव परिणाम घोषित कर दिया जाएगा। फिलहाल कांग्रेस और बीजेपी ने अभी ये खुलासा नहीं किया कि वे किसे चुनाव मैदान में उतारेंगे। वहीं, माना जा रहा है कि बीजेपी चंदनराम दास की पत्नी पार्वती दास को टिकट दे सकती है। ताकि सहानुभूति वोट मिल सके। हालांकि, ये पार्वती दास पर निर्भर रहेगा कि वह चुनाव में उतरती हैं या नहीं।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।