उत्तराखंड की पांच लोकसभा सीटों के लिए आज मतदान, इतने मतदाता करेंगे प्रत्याशियों का भाग्य तय

लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण का मतदान आज 19 अप्रैल की सुबह सात बजे से आरंभ हो रहा है। इसके तहत 21 राज्यों की कुल 102 सीटों पर वोटिंग होनी है। उत्तराखंड की पांचों सीटों पर भी आज ही मतदान हो रहा है। प्रदेश के 83 लाख से ज्यादा मतदाता 55 प्रत्याशियों का भाग्य तय करेंगे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
एक दिन पहले सारी पोलिंग पार्टियां पहुंच चुकी थी बूथों पर
अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी विजय कुमार जोगदंडे ने गुरुवार को बताया था कि राज्य में सभी पोलिंग पार्टियां अपने बूथों तक पहुंच चुकी हैं। मतदान सुबह सात बजे से सायं पांच तक होना है। मतदान प्रारंभ होने से पहले सभी पोलिंग पार्टियों द्वारा मॉक पोल की कार्यवाही की जाएगी। सभी पोलिंग पार्टियां मतदान प्रारंभ करने की सूचना उपलब्ध करायेंगी। उसके बाद हर दो घंटे में मतदान की सूचनाएं दी जायेंगी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
ये सेवाएं रहेंगी सुचारु
अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी के मुताबिक, परिवहन विभाग यातायात की व्यवस्था सुचारु रूप से संचालित करता रहेगा। किसी भी आम नागरिक के लिए यातायात में कोई असुविधा न हो, इसके लिए व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जायेंगी। विवाह कार्यों में लगे वाहनों पर भी कोई प्रतिबंध नहीं होगा। सभी राजकीय चिकित्सालय, जिला चिकित्सालय, प्राथमिक और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों को 24 घण्टे संचालित करने के निर्देश दिये गये हैं। आवश्यक सेवाओं से जुड़े विभागों पेयजल, विद्युत, आपदा प्रबंधन और लोक निर्माण विभाग भी सभी व्यवस्थाएं 24 घण्टे संचालित करते रहेंगे। ताकि मतदाताओं और पोलिंग पार्टियों को किसी भी प्रकार से असुविधा न हो।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।