विन डीजल की फास्ट एक्स भारत में भी कर रही कमाल, दो दिन में की इतनी कमाई
हॉलीवुड स्टार विन डीजल की फास्ट एक्स सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। 19 मई को रिलीज हुई फिल्म दो दिनों में धमाकेदार कमाई कर चुकी है। वहीं, आज 21 मई को तीसरे दिन भी फिल्म की ताबड़तोड़ कमाई जारी है। वहीं फास्ट एक्स के तीन दिनों के कलेक्शन को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म चार दिनों में 50 करोड़ की कमाई भारत में कर लेगी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
सचनिक के शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, फास्ट एक्स ने तीसरे दिन 16.50 करोड़ की कमाई की है, जो कि दो दिनों के मुकाबले ज्यादा है। इस कलेक्शन के बाद फिल्म की कमाई 42.60 करोड़ हो गई है। वहीं उम्मीद है कि चौथे दिन की कमाई के साथ यानी वीकेंड के बाद फिल्म 50 करोड़ का आंकड़ा आसानी से पार कर लेगी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
दो दिन की कमाई की बात करें तो पहले दिन फास्ट एक्स ने 12.5 करोड़ की कमाई की थी, जिसमें इंग्लिश में 5.85 करोड़, हिंदी में 5.6 करोड़, तेलुगू में 0.55 करोड़, तमिल में 0.5 करोड़ की कमाई की है। इसके बाद फिल्म की कुल कमाई 12.5 करोड़ थी। वहीं दूसरे दिन फिल्म ने 13.6 करोड़ की कमाई की थी, जिसमें इंग्लिश में 6.55 करोड़, हिंदी 6.35 करोड़, तेलुगू में 0.35 करोड़ और तमिल में 0.35 करोड़ की कमाई की थी।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो। यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब (subscribe) कर सकते हैं।

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।