सीमांत जिले के चमोली के भ्यूंडार के ग्रामीण पहुंचे दून अस्पताल, किया ऐसा पुनीत कार्य, जो देगा सभी को प्रेरणा
उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी एवं भारतीय रेड क्रास सोसायटी के प्रदेश कोषाध्यक्ष मोहन खत्री के प्रयास से ये शिविर लगाया गया। दोपहर एक बजे से राजकीय दून मेडिकल कालेज दून अस्पताल में लगाए गए रक्तदान शिविर में 17 लोगों ने रक्तदान किया। इस मौके पर मोहन खत्री ने कहा कि रक्तदान के हम किसी की जान बचा सकते हैं। इससे बड़ा कोई दूसरा पुनीत कार्य नहीं है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने कहा कि रक्तदान करने वाले को कोई नुकसान नहीं होता। कुछ ही दिन में खून की भी रिकवरी हो जाती है। ऐसे में अधिक से अधिक लोगों को रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया जान चाहिए। शिविर में प्रकाश चौहान, हरि प्रसाद, जसवीर मेहता, बलदेव चौहान, दीपक चौहान, प्रमोद चौहान, मनोज चौहान, भोपाल सिंह रावत, सजय चौहान सहित अन्य ने रक्तदान किया।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।