खस्ताहाल सड़कों को लेकर उत्तरकाशी कलक्ट्रेट पर गरजे अस्सी गंगा घाटी के ग्रामीण, दिया धरना
प्रदर्शनकारियों ने जिला प्रशासन व उत्तराखंड सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर अपनी पांच सूत्रीय मांगों को अविलम्ब पूरा करने की पुरजोर मांग की। जिलाधिकारी को प्रेषित ज्ञापन मे ग्रामीणों ने गंगोरी- डोडीताल मोटर मार्ग का सुधारीकरण व डामरीकरण, गंगोरी-नाल्ड मोटर मार्ग डामरीकरण, गंगोरी-उतरों मोटर मार्ग डामरीकरण, संगमचट्टी-सेकू मोटर मार्ग को वन विभाग से लोक निर्माण विभाग को हस्तांतरित करने व उपरोक्त सभी मोटर मार्गों को आरटीओ पास करवाने की मांग रखी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
गंगोत्री क्षेत्र के पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण ने ग्रामीणों की मांग को लेकर अपना पूर्ण समर्थन जाहिर कर कहा कि उन्होंने पहले भी इस क्षेत्र के ग्रामीणों के साथ सड़क सुधारीकरण की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया था। आज भी मेरा समर्थन आंदोलित ग्रामीणों के साथ है। ग्रामीणों को जहाँ भी जिस रूप मे भी मेरी आवश्यकता हो समाज के सजग प्रहरी के रूप मे वे ग्रामीणों के साथ तत्पर खड़े है। उन्होंने सरकार से ग्रामीणों की न्यायोचित मांगों का आवश्यक रूप से संज्ञान लेकर जायज मांगों को पूरा करने की मांग की।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।