हिंदी में एक दिन पहले रिलीज होगी विजय देवरकोंडा की फिल्म लाइगर, मंडरा रहा है बॉयकॉट का खतरा, एडवांस बुकिंग की स्थिति
फिल्म को मिला यू/ए सर्टिफिकेट
अनन्या पांडे और विजय देवरकोंडा की फिल्म लाइगर को रिलीज को तैयार हैं। बता दें कि फिल्म को सेंसर बोर्ड से यू/ए सर्टिफिकेट मिलेगा। इन दिनों फिल्म मेंबर लाइगर का जमकर प्रमोशन कर रहे हैं। फिल्म को पुरी जगन्नाथ ने डायरेक्ट किया है। लाइगर फिल्म में एक्शन और रोमांस का जबरदस्त तड़का देखने को मिलेगा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
मंडरा रहा है बॉयकॉट का खतरा
इस बीच फिल्म पर ‘बॉयकॉट बॉलीवुड’ ट्रेंड का संकट भी मंडरा रहा है। ‘लाइगर’ मूवी को बॉयकॉट करने की तीन वजहें सामने आ रही हैं। पहला ये कि इसे करण जौहर ने भी प्रोड्यूस किया है। अब ये बात तो सभी जानते हैं कि करण पर नेपोटिज्म को बढ़ावा देने के आरोप लगते आए हैं।ऐसे में उनकी हर फिल्म को बॉकॉट करने की बात कही जा रही है। दूसरी वजह हैं अनन्या पांडे। उन्हें लोग नेपोकिड कहते हैं और उनकी स्ट्रगल की कहानी का पहले ही मजाक उड़ चुका है। तीसरी वजह है विजय का बयान। विजय को लोग भले ही पसंद करते हैं, लेकिन पिछले दिनों उन्होंने जब बॉयकॉट बॉलीवुड ट्रेंड को लेकर अपनी अकड़ दिखाई तो ये बात ट्रोलर्स को पसंद नही आई। अब इस फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर क्या हाल होगा, ये तो रिलीज के बाद ही पता चलेगा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
एडवांस बुकिंग की स्थिति
तेलुगू और हिंदी के अलावा यह फिल्म तमिल भाषा में भी रिलीज की जा रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो तेलगू भाषा में भाषा में 3.66 करोड़ की बुकिंग हो चुकी है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अब तक इस फिल्म के 199938 टिकट बुक हो चुके हैं। हिंदी भाषा में फिल्म के अब तक 35 लाख रुपये के ही टिकट बिक सके हैं। तमिल भाषा में इस फिल्म की टिकटों की बुकिंग सबसे कम हुई है। ताजा आंकड़ों के मुताबिक इस भाषा में अब तक 3.5 लाख की टिकट ही बुक हुए हैं। वहीं, अगर तीनों ही भाषाओं को मिलाकर एडवांस बुकिंग की कमाई देखी जाए तो यह आंकड़ा महज 4 करोड़ रुपए ही पहुंच सका है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।