सहायक समाज कल्याण अधिकारी को विजिलेंस ने 10 हजार की रिश्वत में रंगे हाथों पकड़ा
उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के मौरी में तैनात सहायक समाज कल्याण अधिकारी को विजिलेंस की टीम ने 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया। सहायक समाज कल्याण अधिकारी मोनू कुमार गौतम के खिलाफ अटल आवास योजना के तहत अवास दिलाने के लिए 15 हजार रुपये की रिश्वत मांगने की शिकायत की गई थी। सतर्कता निदेशक डॉ. वी मुरुगेशन ने ट्रैप टीम को नगद पुरस्कार देने की घोषणा की है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
शिकायतकर्ता ने सतर्कता अधिष्ठान के टोल फ्री नंबर के जरिये शिकायत की थी। आरोप लगाया कि अटल आवास योजना के लिए सहायक समाज कल्याण अधिकारी ने पंद्रह हजार रुपये की रिश्वत की मांग की। जब शिकायतकर्ता ने दस हजार रुपये देने में ही समर्थता जाहिर की तो उक्त अधिकारी ने कहा कि वह उसकी पत्रावली समाज कल्याण अधिकारी को प्रेषित कर देगा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
शिकायतकर्ता को आरोपी में रिश्वत की राशि देने के लिए पुरोला से सोनाली गांव के पास मोरी जाने वाली रोड के पास बुलाया। शिकायत के बाद विजिलेंस टीम आरोपी को रंगे हाथ गिरफ्तार करने के लिए तैयार बैठी थी। जैसे ही शिकायतकर्ता ने आरोपी को रिश्वत दी, उसे गिरफ्तार कर लिया गया। अब विजिलेंस की देहरादून टीम आरोपी के आवास की तलाशी और चल अचल संपत्ति की जांच कर रही है।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।