साउथ के दो सुपरस्टार विजय की विजय द मास्टर ने मचाई धूम, कर रही कमाई, भा रही दर्शकों को

दक्षिण भारतीय फिल्म इंडस्ट्री की ओर 13 जनवरी को पोंगल के अवसर पर तमिल फिल्म मास्टर सिनेमाघरों में धमाल मचा रही है। इस फिल्म को लेकर तमिल दर्शकों में भारी उत्साह है। इस फिल्म में साउथ फिल्म के दो सुपर स्टार विजय ने एक साथ काम किया। सुपरस्टार थलपति विजय और विजय सेतुपति की इस फिल्म ‘विजय द मास्टर’ ने कोरोना काल के दौरान भी सिनेमा की दुनिया में धमाल मचाकर रख दिया है।
विजय सेतुपति और थलपति की फिल्म ‘विजय द मास्टर’ रिलीज कोरोना काल में भी ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। बॉक्स ऑफिस इंडिया के मुताबिक जहां पहले दिन फिल्म ने 35 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की। दूसरे दिन की फिल्म ने 50 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर दिया। हालांकि, तीसरे दिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई, तीसरे दिन फिल्म ने केवल साढ़े 14 करोड़ रुपये की कमाई की।
केवल तीन दिनों में ‘विजय द मास्टर’ ने 50 करोड़ का आकंड़ा पार करते हुए 68 करोड़ 50 लाख की कमाई कर ली है। वहीं, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ‘विजय द मास्टर’ ने चौथे दिन यानी शनिवार को 20 से 25 करोड़ रुपये की कमाई की। हालांकि, इसके अभी तक कोई आधिकारिक आंकड़े सामने नहीं आए हैं।
इस फिल्म को लेकर लोगों में इतना क्रेज था कि इसकी टिकट बुकिंग भी एडवांस में बड़ी मात्रा में हो गई थी। फिल्म का हिंदी वर्जन 14 जनवरी यानी बीते दिन रिलीज हुआ। कोरोनाकाल में विजय सेतुपति और थलपति विजय की यह फिल्म अब तक की सबसे बड़ी रिलीज साबित हुई है। फिल्म समीक्षक मान रहे हैं कि यह बॉक्स ऑफिस पर किसी सुनामी से कम नहीं है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।