Video: केजीएफ के साउथ स्टार यश की पॉपुलैरिटी पहुंची चरम पर, सेल्फी लेने के लिए फैंस में हुई धक्का-मुक्की
साउथ की फिल्म फिल्म केजीएफ के हिट होने के बाद अब फैंस को इसके पार्ट 2 का बेसब्री से इंतजार है। इसके साथ ही इस फिल्म के हीरो साउथ स्टार यश की पॉपुलैरिटी चरम पर पहुंच गई है।
साउथ की फिल्म फिल्म केजीएफ के हिट होने के बाद अब फैंस को इसके पार्ट 2 का बेसब्री से इंतजार है। इसके साथ ही इस फिल्म के हीरो साउथ स्टार यश की पॉपुलैरिटी चरम पर पहुंच गई है। जिस तरह से केजीएफ ने पूरी दुनिया में धूम मचाई थी, उसी तरह अब यश हर जगह अपनी अपीयरेंस से धूम मचा रहे हैं। इस फिल्म के बाद यश की एक तगड़ी फैन फॉलोइंग बन गई है। फैंस उनकी एक झलक पाने को बेताब रहते हैं। इसे लेकर एक वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में फैन्स यश के साथ फोटो खिंचवाने के लिए धक्का-मुक्की करते हुए दिखाई दे रहे हैं।इस वीडियो को विरल भयानी के इंटाग्राम पेज बॉलीवुड पैप से शेयर किया गया है। इसमें यह नजारा देखने को मिल रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि यश चारों तरफ अपने फैन्स से घिरे हैं और लोग उनके साथ सेल्फी खिंचवाने को बेताब हैं। हालांकि इस भीड़ में भी यश बड़े ही पेशेंस के साथ फैन्स के साथ फोटो क्लिक करवाते हैं। इस दौरान यश के साथ उनके बॉडीगार्ड भी नजर आए, लेकिन वे भी फैन्स को रोकने में नाकाम रहे। इस वीडियो के सामने आने के बाद लोगों की प्रतिक्रियाएं भी आनी शुरू हो गई है।
View this post on Instagram
एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा है कि- इसे कहते हैं सुपरस्टार और फैन बेस। दूसरे यूजर ने लिखा कि- रॉकी भाई के आगे सभी बॉलीवुड हीरो फेल हैं। जल्द ही यश को केजीएफ चैप्टर 2 में देखा जाएगा। इसकी शूटिंग चल रही है। इसमें उनके साथ बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन भी दिखाई देने वाली हैं। वहीं विलेन की भूमिका में संजय दत्त नजर आएंगे।




