वीडियोः जौनसारी लोकनृत्य और संगीत का उठाइए आनंद-ओ सुमित्रा
स्वागत फिल्म्स की ओर से आपके समक्ष नया लोकगीत- ओ सुमित्रा, लेकर आए हैं। इस गीत को लोक गायक रूपी राणा ने आवाज दी है। इसमें अभी चौधरी ने संगीत दिया है।
https://youtu.be/46357FLDr_Q
स्वागत फिल्म्स की ओर से आपके समक्ष नया लोकगीत- ओ सुमित्रा, लेकर आए हैं। इस गीत को लोक गायक रूपी राणा ने आवाज दी है। इसमें अभी चौधरी ने संगीत दिया है। अनुज सक्सैना की एडिटिंग है। प्रोड्यूसर सुनिता शर्मा हैं। निर्देशक व निर्माता बाबूराम शर्मा हैं।





