गढ़वाली गीत जिकुड़ी कू रस टप टप, आज शनिवार यानी 11 दिसंबर की शाम को यूट्यूब चैनल में रिलीज कर दिया गया है। इस गीत को आलोक मलासी ने कंपोज किया और गाया है।
गढ़वाली गीत जिकुड़ी कू रस टप टप, आज शनिवार यानी 11 दिसंबर की शाम को यूट्यूब चैनल में रिलीज कर दिया गया है। इस गीत को आलोक मलासी ने कंपोज किया और गाया है। देहरादून के रंगकर्मी, कवि एवं साहित्यकार अलोक मलासी केंद्रीय विद्यालय में शिक्षक हैं और देहरादून के जोगीवाला में रहते हैं। इस गीत के रचनाकार गिरीश सुंद्रियाल हैं। नवी बर्तवाल ने इस गीत का फिल्मांकन किया है। प्रशांत गगोड़िया एवं दीपाली नेगी इस गीत के मुख्य नायक और नायिका हैं। संगीत संयोजन रणजीत सिंह का है। निर्देशन अरुण फरासी ने किया। कोरियोग्राफर के रूप में सैंडी गोसाई और पोस्टर डिजाइनल के रूप में प्रदीप चमोली ने सहयोग किया।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।