वीडियोः गदर 2 के ट्रेलर ने मचाई गदर, डायलॉग-मेरा बाप तेरे इतने चीथड़े करेगा कि पूरा पाकिस्तान नहीं गिन पाएगा
इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक ‘गदर 2’ का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज हो चुका है। 2001 की हिट फिल्म का सीक्वल 11 अगस्त, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाला है। करीब 22 साल के लंबे गैप के बाद हिट फिल्म ‘गदर ‘ के आगे की कहानी की ‘गदर 2’ में देखने को मिलेगी। सनी देओल और अमीषा पटेल की इस फिल्म ‘गदर 2’ का ट्रेलर आखिरकार बुधवार को रिलीज कर दिया गया। इस फिल्म के ट्रेलर का फैन्स को बेसब्री से इंतजार था। ‘गदर’ में सनी देओल के साथ उनके बेटे की भूमिका में नजर आ चुके उत्कर्ष शर्मा भी इस फिल्म में हैं और लीड रोल में नजर आ रहे हैं। फिल्म की कहानी से लेकर इसके डायलॉग्स तक धमाल मचाने वाले हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
दमदार ट्रेलर देखकर फैंस खुश
3 मिनट 2 सेकंड के ‘गदर 2’ के ट्रेलर में दम नजर आ रहा है। इसे देखकर फैंस भी खुश हैं। ट्रेलर की शुरुआत में एक बार फिर से ‘गदर 2’ में भारत के सरहद पार पाकिस्तान में नारे गूंज रहे हैं। पाकिस्तानी नारे लगा रहे हैं कि अगला जुम्मा दिल्ली में। इधर भारत में ऑफिसर कहते दिख रहे हैं- जंग के आसार हैं तारा सिंह जी, मैं जंग की तैयारी करना चाहता हूं। तारा सिंह कहते दिख रहे हैं- तुझे तारा सिंह की पहचान नहीं, दुश्मनों से पूछो तारा सिंह कौन है। अब किस्सा 22 साल बाद का है जहां सकीना तारा से कह रहीं- वक्त के साथ आपका प्यार हमारे लिए बढ़ता ही जा रहा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
तेरे इतने चीथड़े करेगा इतने चीथेड़े करेगा
इस बार कहानी आगे बढ़ी है तारा सिंह और सकीना के बेटे चरणजीत (जीते) से, जिसे देखकर पाकिस्तानी फौज कह रहे- बड़े मौके पर आया है तू, आज मिलेगी कलेजे को ठंडक, ऐसे ही तड़प रहा होगा तेरा बाप भी, तुझे बचाने जरूर आएगा। इस बार तारा सिंह अपने बेटे जीते के लिए पाकिस्तान पहुंचते हैं। पाकिस्तानी ऑफिसर चरणजीत से पूछता है- तेरी आखिरी ख्वाइश? वो कहता है- नमाज पढ़ने जा रहे हैं न आप तो अल्लाह से अपने लिए दुआ मांग लेना, मेरा बाप यहां न आए क्योंकि अगर वो यहां आ गया न…तेरे इतने चीथड़े करेगा इतने चीथेड़े करेगा, तेरा पूरा पाकिस्तान नहीं गिन पाएगा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
ट्रेलर की खास बात
फिल्म के ट्रेलर में सनी देओल का एक्शन लुक फैंस को बहुत पसंद आ रहा है, जिसे देख आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे। बेटे चरणजीत सिंह के लिए सनी देओल पाकिस्तान में गदर मचा देते हैं। इस ट्रेलर में आपको प्यार, लड़ाई, देशप्रेम और नफरत एक साथ देखने को मिलेंगी। इस ट्रेलर में तारा सिंह और सकीना की जोड़ी को देख आपको ‘गदर’ के हर एक सीन याद आ जाएंगे। डायलॉग से लेकर एक्शन सीन तक इतने दमदार है कि लोग इस ट्रेलर की जमकर तारीफ कर रहे हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
ट्रेलर देख उड़ जाएगा होश
‘गदर 2’ के धमाकेदार ट्रेलर की शुरुआत एक डायलॉग से होती है। इसके बाद ट्रेलर में तारा और सकीना की रोमांटिक केमिस्ट्री दिखाई देती है, जिसके बाद कुछ धांसू एक्शन सीन्स देखने को मिलते हैं। फिल्म के पार्ट 2 में तारा एक बार फिर पाकिस्तान जाते है और अपने बेटे को बचाते नजर आते हैं। इस बार की कहानी और भी ज्यादा धमाकेदार होने वाली है। इस फिल्म का फेमस गाना ‘मैं निकला गड्डी लेके’ की कुछ झलक देखने को मिलती है। वहीं विवादों के बीच ट्रेलर में सिमरत कौर की भी झलक देखने को मिली है। ट्रेलर जी स्टूडियो ने अपने इंस्टाग्राम ऑफिशियल अकाउंट पर शेयर किया है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
फिल्म के बारे में
फिल्म के ट्रेलर को मुंबई में एक इवेंट दौरान लॉन्च किया गया है, जिसमें फिल्म की स्टार कास्ट ट्रक में सवार होकर लॉन्च पर पहुंची थी। इस दौरान सनी देओल और अमीषा पटेल ने एक-दूसरे के साथ डांस करते दिखाई दिए। दोनों की ये फोटो और वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। अनिल शर्मा के निर्देशिन में बनी ‘गदर 2’, फिल्म ‘गदर: एक प्रेम कथा’ का सीक्वल है।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।