video: मकान में आग लगने से चार बच्चों की जिंदा जलने से मौत
उत्तराखंड में देहरादून जिले में त्यूनी बाजार क्षेत्र में एक बहुमंजिले मकान में आग लगने से चार बच्चों की जिंदा जलने से मौत हो गई। हादसा त्यूनी बाजार में टोंस नदी के पुल के पास हुआ। बताया जा रहा है कि रसोई गैस के सिलेंडर फटने से आग भड़क गई। इस दौरान निकट से ही फायर ब्रिगेड पहुंची, लेकिन उसमें भी पानी खत्म हो गया। ऐसे में समय से आग पर काबू नहीं पाने से चार बच्चों को बचाया नहीं जा सका। हादसे में कई लोगों झुलसने की भी सूचना है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
त्यूनी बाजार में टोंस नदी के पुल के पास सूरत राम जोशी का घर है। वे शिक्षा विभाग से सेवानिवृत्त कर्मचारी हैं। मकान में मकान मालिक समेत छह परिवार रहते थे। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक आग लगने से घर में मौजूद एलपीजी सिलिंडर फटते रहे। एक के बाद एक चार धमाकों की आवाज सुनाई दी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
बताया जा रहा है कि चौथी मंजिल में तीन परिवार रहते हैं। एक घर में सिलेंडर में रसोई गैस खत्म होने पर सिलेंडर को बदला जा रहा था। नया सिलेंडर लीक होने पर उसमें आग लग गई। इसके चलते सिलेंडर फट गया और पूरे मकान में आग फैल गई। इस दौरान चौथी मंजिल में रहने वाले परिवारों में अफरा तफरी मच गई। एक महिला अपने एक बच्चे को बचाने के प्रयास में झुलस गई। वह किसी तरह बच्चे के साथ बाहर निकली, लेकिन तभी मकान में चार बच्चे फंसे रह गए। जब तक आग पर काबू पाया गया तब तक घर में फंसी सोनम (9), रिद्धि (10), मिष्टी (5) और सेजल ( ढाई वर्ष) की मौत हो चुकी थी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
वहीं, लोगों का आरोप है कि आग लगने की घटना में सबसे बड़ी कमी फायर ब्रिगेड की कार्यप्रणाली में दिखाई दी। आग लगने वाले स्थान से लगभग 150 मीटर दूर अग्निशमन वाहन मौजूद था, जो सूचना मिलने के ठीक बीस मिनट में मौके पर पहुंच गया। कुछ ही देर में वाहन में पानी खत्म हो गया। मकान के निचले हिस्से में एक राशन का गोदाम, एक फर्नीचर की दुकान व एक सिलाई की दुकान थी। आग लगने की घटना में गोदाम व दोनों दुकानें और उनमें रखा सारा सामान भी जलकर राख हो गया।

Bhanu Prakash
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।