आदि कैलाश यात्रियों का वाहन खाई में गिरा, छह के मरने की आशंका, इस वजह से नहीं चल पाया रेस्क्यू
उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में धारचूला-गुंजी मोटर मार्ग पर गर्बाधार के समीप आदि कैलाश यात्रियों को ला रहा वाहन (जीप) करीब 500 मीटर गहरी खाई में गिर गया। इसमें चालक सहित छह यात्री सवार थे। इनमें चार बेंगलुरू के बताए जा रहे हैं। दुर्घटनास्थल के बेहद खतरनाक होने और भारी बारिश के चलते मंगलवार की रात रेस्क्यू नहीं किया जा सका। ऐसे में आज बुधवार को रेस्क्यू किया जाएगा। वहीं, वाहन में सवार लोगों के बचने की उम्मीद कम है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
मिली जानकारी के अनुसार आदि कैलाश यात्रियों को लेकर धारचूला की ओर लौट रहा वाहन मंगलवार की दोपहर करीब ढाई बजे गर्बाधार के पास 500 मीटर गहरी खाई में गिर गया। हादसे की सूचना पर धारचूला, पांगला थाने से पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। वहीं, तेज बारिश होने के साथ ही पहाड़ी से पत्थर गिरने लगे। इसके चलते जवानखाई में नहीं उतर सके। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
वाहन में सवार लोगों नामों की सूची पुलिस को आईटीबीपी से मिली है। इस सूची के अनुसार इसमें बैंगलुरू निवासी आदि कैलाश यात्री सत्यवर्धा परीधा, नीलापा आनंद, मनीष मिश्रा और प्रज्ञा वारसम्या सवार थे। वहीं, हिमांशु कुमार और वीरेंद्र कुमार स्थानीय हैं। धारचूला-गुंजी मोटर मार्ग पर पिछले 20 दिन के भीतर यह दूसरी दुर्घटना है। आठ अक्तूबर को थकती झरने के बाद पूरी पहाड़ी जीप पर गिर गई थी। इस दुर्घटना में सात लोगों की मौत हो गई थी।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।