ग्राफिक एरा में वीर बाल दिवस, साहबजादों को दी गई श्रद्धांजलि

देहरादून में ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी में वीर बाल दिवस के अवसर पर बाबा जोरावर सिंह जी और बाबा फतेह सिंह जी की शहादत को याद किया गया। इस मौके पर गुरु गोबिंद सिंह जी के पुत्रों के बलिदान को याद करते हुए ऐतिहासिक समागम का आयोजन किया गया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस मौके पर कुलपति डॉ. नरपिंदर सिंह ने कहा कि नौ और छः साल की छोटी उम्र में बाबा जोरावर सिंह जी और बाबा फतेह सिंह जी ने धर्म की रक्षा के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया था। वीर बाल दिवस गुरु गोविंद सिंह जी के साहबजा़दों की शहीदी को चिह्नित करता है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने कहा कि यह दिन उनके महत्वपूर्ण योगदान और साहस का प्रतीक है और युवाओं के लिए अनंत प्रेरणा का स्रोत है। डॉ. नरपिंदर सिंह ने शहादत के बारे में विस्तार से प्रकाश डाला। कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष, शिक्षक शिक्षिकाएं और छात्र-छात्राएं भी मौजूद रहे।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।