वसुंधरा राजे भी दरकिनार, भजनलाल शर्मा होंगे राजस्थान के नए सीएम, दो डिप्टी सीएम का भी ऐलान

मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की तरह बीजेपी ने राजस्थान के नए मुख्यमंत्री के नाम पर सबको चौंका दिया है। साथ ही आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर अपनी जातिगत समीकरण की रणनीति भी तय कर दी है। बीजेपी ने भजनलाल शर्मा को राजस्थान के नए सीएम के लिए चुना है। मंगलवार की मीटिंग में उन्हें विधायक दल का नेता चुना गया। पूर्व सीएम वसुंधरा राजे को भी एमपी के पूर्व सीएम शिवराज चौहान की तरह दरकिनार कर दिया गया। वसुंधरा राजे से ही भजनलाल शर्मा के नाम का प्रस्ताव रखवाया गया। भजनलाल शर्मा सांगानेर से विधायक हैं। वह पहली बार विधायक बने हैं। वहीं, बीजेपी ने मध्य प्रदेश की तरह राजस्थान में भी दो डिप्टी सीएम बनाए हैं। दीया कुमारी सिंह और प्रेमचंद बैरवा को डिप्टी सीएम बनाया गया है। वासुदेव देवनानी को विधानसभा का स्पीकर बनाया गया है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
दीया कुमारी जयपुर की विद्याधर नगर सीट से जीती हैं, जबकि प्रेमचंद बैरवा जयपुर जिले की दूदू सीट से विधायक बने हैं। बैठक से पहले राजनाथ सिंह ने बीजेपी के सभी वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात की। जानकारी के मुताबिक, राजनाथ सिंह ने वसुंधरा राजे को बैठक से पहले ही नए मुख्यमंत्री का नाम प्रस्तावित करने के लिए मना लिया था। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
राजस्थान के नए सीएम भजनलाल शर्मा पहली बार विधायक बने हैं। वह 4 बार संगठन में महामंत्री रहे हैं और आरएसएस और एबीवीपी से जुड़े रहे हैं। वो आरएसएस की फेवरेट लिस्ट में हैं। बीजेपी ने सांगानेर से मौजूदा विधायक अशोक लाहोटी का टिकट काटकर भजन लाल शर्मा को टिकट दिया था। भजनलाल शर्मा के नाम का ऐलान करने के बाद बीजेपी नेता सरकार बनाने का दावा पेश करने के लिए राजभवन पहुंच गए थे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
56 वर्षीय भजन लाल शर्मा भरतपुर के रहने वाले हैं। बाहरी होने के आरोप के बावजूद सांगानेर से बड़े अंतर से जीत दर्ज की। उन्होंने इस सीट से कांग्रेस के पुष्पेंद्र भारद्वाज को 48081 वोटों से हराया। भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान तीनों राज्यों में मुख्यमंत्री के नामों में सबको चौंकाते हुए लोकसभा चुनाव के लिए अपना ऐजेंडा साफ कर दिया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
मोहन यादव को मध्य प्रदेश की बागडोर सौंपी गई है, जबकि छत्तीसगढ़ के मुखिया विष्णु देव साय होंगे। वहीं, भजनलाल शर्मा राजस्थान के सीएम के तौर पर आज नाम फाइनल हो गया। पार्टी ने तीनों राज्यों में मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान करने के साथ-साथ 2024 के लिए सियासी जमीन तैयार करने की कोशिश भी है। साथ ही बीजेपी की नजर इन राज्यों में जातिगत समीकरण बैठाने की भी है।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।