एलिवेटेड रोड, बस्तियों को उजाड़ने के खिलाफ विभिन्न राजनीतिक दलों और संगठनों ने उठाई आवाज
देहरादून में एलिवेटेड रोड, बस्तियों को उजाड़ने के खिलाफ और बस्तिवासियों को मालिकाना हक देने की मांग को लेकर विभिन्न राजनीतिक दलों और जनसंगठनों के प्रतिनिधियों ने जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। ज्ञापन कलक्ट्रेट के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी राकेश कपिल को साौंपा गया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
ज्ञापन के बिंदु
-ज्ञापन में बस्तीवासियों की सुरक्षा के लिए तत्काल प्रभावी कदम उठाने सभी बस्तियों को मालिकाना हक देना सुनिश्चित करने की मांग की गई।
– इसमें कहा गया कि देहरादून में रिस्पना और बिन्दाल नही ऊपर 10 हजार करोड़ की रुपये की एलिवेटेड रोड़ राज्य सरकार की ओर से प्रस्तावित की गई है। इसके लिए इन नदियों के दोनों ओर बसाई बर्षों पुरानी बस्तियों को हटाने का प्रस्ताव है। इन बस्तीवासियों के लिए पुर्नवास एवं मुआवजे का प्रावधान होता है। प्रभावित लोगों के लिए सर्वोच्च न्यायालय के दिशा निर्देशों को नजरअंदाज किया जा रहा है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
-देहरादून में इससे पहले चौराहा चौड़ीकरण, चकरौता रोड़ चौड़ीकरण, तहसील चौक, डिस्पेंसरी रोड़, आराधर, सर्व चौक, ईसी रोड, बल्लूपुर, बल्लीवाला चौक, मोहकमपुर फ्लाईओवर, जोगीवाला सड़क चौड़ीकरण, इन्दिरा मार्केट रिडेवलपमैंट परियोजना, आढ़त बाजार शिफ्टिंग योजना में पुर्नवास एवं मुआवजा का प्रावधान रहा है। एलिवेटेड रोड की योजना में प्रभावित होने वालों को अतिक्रमणकारी कहकर सरकार जिम्मेदारी से बच रही है।
-वर्तमान सरकार की ओर से बार-बार बस्तियों की सुरक्षा तथा वहां रह रहे निवासियों को मालिकाना देने का फैसला सैद्धांतिक रूप से स्वीकार किया है। इसे व्यवहार में अविलम्ब लागू किया जाना चाहिए।
-एनजीटी के रिस्पना और बिन्दाल कि बस्तियों को हटाने फैसले के विरुद्ध सरकार को तत्काल अध्यादेश लाना चाहिए।
-चन्द्रशेखर, आजादनगर, भट्टा, द्रोणपुरी वार्ड के सभी कब्जाधारियों को मालिकाना हक सुनिश्चित किया जाना चाहिए। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
ज्ञापन देने वालों में ये रहे शामिल
ज्ञापन देने वालों पूर्व जिलापंचायत अध्यक्ष एवं सीपीआईएम के जिलासचिव शिवप्रसाद देवली, माकपा के देहरादून सचिव अनन्त आकाश सचिव, यूकेडी के केंद्रीय महामंत्री लताफत हुसैन,बसपा के जिलाध्यक्ष दिगविजय सिंह माथुर, डीएवी पीजी कॉलेज के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष लेखराज,आरयूपी के केन्द्रीय महामंत्री बालेश बबानिया, एटक के महामंत्री एवं सीपीआई नेता अशोक शर्मा, इन्टक जिलाध्यक्ष अनिल कुमार, सीआईटीयू के जिला उपाध्यक्ष भगवन्त पयाल, नेताजी संघर्ष समिति के अध्यक्ष प्रभात डंडरियाल, कांग्रेस के महासचिव शोभा राम, जनता दल (एस) के प्रदेश अध्यक्ष हरजिंदर सिंह, पीपुल्स फोरम उत्तराखंड के अध्यक्ष जयकृत कण्डवाल, रविन्द्र नौडियाल, हरिश कुमार आदि शामिल थे।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।