विभिन्न संगठनों एवं राजनैतिक दलों ने फुटपाथ व्यवसायियों को जबरन हटाने के विरोध में किया प्रदर्शन
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में विभिन्न संगठनों एवं राजनैतिक दलों से जुड़े लोगों ने रेहड़ी, पटरी, फुटपाथ व्यवसायियों की समस्या को लेकर आज जिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया। इस दौरान जिलाधिकारी सोनिका सिंह से भेंटकर उन्हे ज्ञापन दिया गया। साथ ही अविलंब फुटपाथ व्यवसायियों का उत्पीड़न रोकने और शहर में वेंडर जोन घोषित होने तक ऐसे लोगों को रोजगार की अनुमति प्रदान करने का अनुरोध किया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस अवसर पर प्रतिनिधिमंडल ने आरोप लगाया कि जिला प्रशासन, नगरनिगम तथा पुलिस की टीमें लाईसेंसधारियों तथा फुटपाथ के तहत रजिस्टर्ड अन्य लघु फुटपाथ व्यवसायियों को परेशान कर रही हैं। उनका सामान भी जब्त किया जा रहा है। उनसे जबरन चालान की बसूली हो रही है। प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी को अवगत कराया ऐसे लघु व्यवसायी रोजगार न होने के चलते भुखमरी के कगार पर हैं। यदि जल्दी इनके रोजगार के विषय में नहीं सोचा गया तो स्थिति और अधिक गम्भीर हो सकती है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस मौके पर जिलाधिकारी ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि शीध्र ही वह अपने स्तर से लघु व्यवसायियों के हित में न्यायोचित कदम उठायेंगी। प्रतिनिधिमंडल में सीपीएम सचिव अनन्त आकाश, सपा के प्रदेश महामंत्री, अतुल शर्मा, भीम आर्मी के महानगर अध्यक्ष आजम खान, आरयूपी के अध्यक्ष नवनीत गुसाई, आन्दोलनकारी परिषद के सुरेश कुमार, चिन्तन सकलानी आदि मौजूद थे।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।