विभिन्न संगठनों और दलों ने पुलवामा हमले के शहीदों को दी श्रद्धांजलि, निकाला कैंडिल मार्च
पुलवामा हमले की दूसरी बरसी पर देहरादून में विभिन्न संगठनों ने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। विभिन्न स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित कर शहीदों की चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। साथ ही शहीदों के बलिदान को याद किया गया। विभिन्न जनसंगठनों ने प्रदेश भर में कैंडिल मार्च निकालकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
आम आदमी पार्टी के रायपुर विधानसभा में पार्टी कार्यकर्ताओं ने शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर प्रदेश प्रवक्ता उमा सिसोदिया ने कहा कि आज पूरा देश पुलवामा हमले में मारे गए शहीदो को नमन कर रहा है। उन्हें श्रद्धांजलि दे रहा है। हम भी ऐसे वीर सैनिकों को श्रद्धा सुमन अर्पित करते जिन्होंने अपने देश के आन बान और शान के लिए, हमारी रक्षा के लिए अपनी जान कुर्बान कर दी।
उन्होंने कहा कि हमे वीर जवानों पर गर्व है। हमारे वीर सैनिक सीमा पर अपनी जान की बाजी लगाते हैं, तभी हम देश वासी शांति और सुख से रह पा रहें हैं। अमर शहीदो के इस सर्वोच्च बलिदान को हम कभी भुला नहीं सकते हैं।
इस अवसर पर आप कार्यकर्ता श्रीचंद आर्य, प्रीति गुप्ता, बॉबी गुप्ता, पवन नौटियाल, राजीव तोमर, समेत कई लोग मौजूद रहे।
पूर्व विधायक ने दी श्रद्धांजलि
न्यू रोड स्थित प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अनुसूचित जाति विभाग के प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व विधायक राजकुमार के कैंप कार्यालय में जम्मू कश्मीर के पुलवामा आतंकी हमले मे शहीद हुए जवानों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर पूर्व विधायक राजकुमार ने कहा कि देश की रक्षा में सैनिकों का अहम योगदान है और भारत अपने बहादुर जवानों की शहादत को कभी नहीं भूलेगा। इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष प्रकाश नेगी, राजेन्द्र खन्ना, पार्षद निखिल कुमार, व्यपार मंडल उपाध्यक्ष योगेश भटनागर, विकास नेगी, तुषार भटनागर, नमन कुमार तथा अनेक कांग्रेसजन उपस्थित थे।
कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष गए शहीद के घर
आज पुलवामा आतंकी हमले की दूसरी बरसी के अवसर पर घटना में शहीद हुए सीआरएफ के शहीद मोहन लाल रतूड़ी के देहरादून कांवली रोड स्थित उनके आवास पर उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना गए और शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित की। साथ ही उन्होंने स्मृति चिह्न देकर शहीद के परिवार को सम्मानित किया। उनकी कुशल क्षेम पूछी। इस मौके पर कांग्रेस के प्रदेश सचिव जगदीश धीमान, प्रदेश सचिव मंजू त्रिपाठी, बुद्धि बल्लभ डबराल, कुलदीप जखमोला, अनुज दत्त शर्मा, अनिल डोबरियाल आदि उपस्थित रहे।
सीपीएम ने कैंडिल मार्च निकालकर शहीदों को दी श्रद्धांजलि
मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी तथा अनेक जन संगठनों ने पुलवामा हमले की दूसरी बरसी पर पुलवामा के शहीदों को नमन किया। शहीद परिवारों की तरफ केन्द्र सरकार की अनदेखी पर गहरी चिन्ता व्यक्त की। पार्टी ने किसान आन्दोलन में हुए शहीदों को भी याद करते हुए श्रद्धान्जलि दी। इस अवसर पर जोशीमठ हादसे में मारे गये लोगों को याद करते हुऐ शोक संन्तप्त परिवारों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त की।
पार्टी राज्य कार्यालय में दीप प्रज्वलित कर तथा कैण्डल जलाकर दो मिनट का मौन रखा गया। केन्द्र की मोदी सरकार से मांग की गई कि पुलवामा में मारे गये अर्द्धसैनिक जवानों को शहीद का दर्जा दिया जाए। साथ ही उनके परिवार को शहीदों के परिवार को दी जाने वाली सभी सुविधाएं दी जाए। तीन किसान विरोधी कानूनों को तत्काल वापस लिया जाए। साथ ही किसानों पर दर्ज झूठे मुकदमों को वापस लिया जाए। गिरफ्तार किसानों तथा उनके समर्थकों को बिना शर्त रिहा किया जाए।
इस मौके पर जोशीमठ हादसे में मारे गये परिवारों को 50 लाख का मुआवजा तथा प्रत्येक परिवार के सदस्य को सरकारी नौकरी, क्षेत्र में जनसम्पर्क की बहाली व प्रभावित क्षेत्रों में समुचित सहायता देने की भी मांग की गई।
कार्यक्रम मे राज्य सचिव राजेन्द्र सिंह नेगी, इन्दु नौडियाल, अनन्त आकाश, दमयंती नेगी, नुरैशा अंसारी, निवेदिता कुकरेती, हरीश लखेडा, अनिल सोनकर, साबरा, सालेहा, कान्ता बडोनी, तन्नू , कुमकुम पुण्डीर, शिवानी, बीना रावत ज्योति आदि शामिल थे।
शाम के समय देहरादून के डीएल रोड, वाणी विहार, कारबारी, सभावाला, सहसपुर, भाऊवाला, बालावाला, डोईवाला आदि क्षेत्र में भी कैंडिल जलाकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। वहीं, पौडी, श्रीनगर, अल्मोड़ा, गोपेश्वर, रुद्रप्रयाग, टिहरी आदि क्षेत्र में श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किए गए।
देश को अपने जवानों पर गर्व : भगत
उत्तराखंड भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने पुलवामा के शहीदो को नमन करते हुए कहा कि देश को जवानों के शौर्य पर गर्व है। उन्होंने कहा कि आज के दिन दुश्मनों की कायरना हरकत की वजह से हमारे 40 जवनों ने शहादत दी, लेकिन यह इतिहास रहा है कि हमारे जवनो ने अपनी सहादत देकर देश की आन बान और शान पर आंच नहीं आने दी। देश इस दिन को कभी नहीं भूल सकता है। जब भी देश को जरूरत पड़ी जवानो ने सीमा के खातिर खुद को न्योछावर कर दिया।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।
पुलवामा शहीदों को हार्दिक श्रृद्धांजलि व शत् शत् नमन्.