पीसीएस परीक्षा में चौथा स्थान पाने वाली आकांक्षा को वैश्य महासंघ ने किया सम्मानित, कांग्रेस नेता धस्माना और राजकुमार ने दी बधाई
वैशाखी के शुभ दिन उत्तर प्रदेश पीसीएस परीक्षा में चौथा स्थान प्राप्त करने वाली देहरादून निवासी कु आकांक्षा गुप्ता को भारतीय वैश्य महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष विनय गोयल ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मनित किया। इस अवसर पर भारतीय वैश्य महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष विनय गोयल ने कहा कि समाज की बेटियां आज प्रत्येक क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रही हैं। उन्होंने बिटिया को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि महाराजा अग्रसेन जी के बताए गए आदर्शों एवं सिद्धांतों पर चलकर समाज में खड़े अंतिम व्यक्ति को न्याय दिलाकर उनकी सेवा का व्रत लें। सेवा और न्याय का जज्बा सदैव कायम रखें। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
अपनी सफलता का श्रेय ईश्वर माता-पिता तथा विशेष रूप से अपने चाचा को देने वाली कु आकांक्षा ने कहा कीॉि यदि बेटियां ठान लें तो कोई भी कार्य असंभव नहीं है। ईश्वर में आस्था, कठिन परिश्रम, समय प्रबंधन, लक्ष्य को प्राप्त करने की अटूट इच्छाशक्ति तथा सकारात्मक दृष्टि से किए गए सतत प्रयास से कठिन मंजिल भी आसान हो जाती है। बेटियों के माता-पिता से उन्होंने आव्हान किया कि बेटियों को खूब पढ़ायें तथा उन्हें आगे बढ़ाएं। बेटियों को खेलने भी दें,जब वह खेलेंगी तभी तो खिलेंगी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस अवसर पर जीएमएस मंडल अध्यक्ष संजय गुप्ता, महासचिव शिखर कुच्छल, मीडिया प्रभारी संजय गर्ग, उपाध्यक्ष वंदना गोयल, सह सचिव अंजू अग्रवाल, आलोक गोयल, कमलेश अग्रवाल, नरेंद्र गुप्ता, रविंद्र गुप्ता, सपना गुप्ता आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

उत्तराखंड की मेधावी बिटिया कैंट निवासी नरेन्द्र गुप्ता की सुपुत्री आकांशा को जिसने हाल ही में घोषित उत्तरप्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन की पीसीएस परीक्षा में चौथा रैंक हासिल किया। आज बधाई व शुभकामनाएं देने उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना व राजपुर के पूर्व विधायक राजकुमार उनके निवास पहुंचे। धस्माना ने आकांशा को एक पौधा भेंट कर मिठाई खिलाई व उनकी धर्मपत्नी प्रियंका धस्माना, पूर्व विधायक राजकुमार ने आकांशा को पुष्प गुच्छ दे कर बधाई व शुभकामनाएं दीं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
धस्माना ने आकांशा की सफलता को उत्तराखंड को गौरवांवित करने वाला क्षण बताते हुए कहा कि देश के सबसे बड़े व दुनिया के छठे नंबर के प्रशाशनिक तंत्र वाले उत्तरप्रदेश की प्रशाशनिक सेवाओं के लिए चौथी रैंक हासिल करना वाताव में एक बड़ी उपलब्धि है। इसके लिए आकांशा की जी तोड़ मेहनत उनके ऊपर माता पिता व परिवार के सभी बड़ों का आशीर्वाद व उनके ऊपर विशेष ईश्वरीय कृपा है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने कहा कि जब किसी को बड़ी सफलता मिलती है तो उस व्यक्ति से अपेक्षाएं भी बढ़ जाती हैं इसलिए अब नई चुनौती सबकी अपेक्षाओं पर खरा उतर कर एक उदाहरण बनना है। धस्माना से जब आकांशा ने पूछा कि जीवन के लिए कोई मूल मंत्र बताइए तो धस्माना ने कहा कि वे हमेशा यह याद रखें कि ईमानदारी व मेहनत का कोई विकल्प नहीं होता यही मंत्र दुनिया में बड़ी से बड़ी कठिनाई से पार करा सकता है। इस मौके पर अनुजदत्त शर्मा, प्रवीण कश्यप, प्रियांश छाबड़ा ने भी आकांशा को शुभकामनाएं प्रेषित की।

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।