उत्तरांचल प्रेस क्लब के पूर्व पदाधिकारी पहुंचे डोईवाला, पत्रकारों को दिया सहयोग का आश्वासन

परवादून प्रेस क्लब डोईवाला के कार्यक्रम में उत्तरांचल प्रेस क्लब के पूर्व पदाधिकारी के साथ ही वर्तमान अध्यक्ष पहुंचे और उन्होंने ग्रामीण पत्रकारों को हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। इस दौरान उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के मीडिया कोऑर्डिनेटर दर्शन सिंह रावत ने कहा कि पत्रकारिता लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है। पत्रकारों को निष्पक्ष होकर अपनी लेखनी का प्रयोग करना चाहिए।
लच्छीवाला वन विश्राम गृह प्रांगण में परवादून प्रेस क्लब डोईवाला के तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि पत्रकार विषम परिस्थितियों में भी अपने कर्तव्यों का पालन करते रहते हैं। विशिष्ठ अतिथि उत्तरांचल प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष नवीन थलेडी ने कहा कि पत्रकार समाज का दर्पण है। परवादून प्रेस क्लब डोईवाला के लिए भूमि व कार्यालय की भी व्यवस्था होनी चाहिए। उन्होंने परवादून प्रेस क्लब डोईवाला को पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया।
विशिष्ठ अतिथि उत्तरांचल प्रेस क्लब के अध्यक्ष देवेंद्र सती ने कहा कि उत्तरांचल प्रेस क्लब, परवादून प्रेस क्लब डोईवाला को क्लब निर्माण के साथ हर मामले में अपना सहयोग देने व उत्तरांचल प्रेस क्लब में आवेदन करने के बाद क्लब से संबद्ध भी करेगा। उन्होंने क्लब को बधाई भी दी।
पूर्व प्रधान अब्दुल रज्जाक ने कहा कि मीडिया को जनता व समाज के प्रति पूरी जिम्मेदारी के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वाह करना चाहिए। क्लब के अध्यक्ष हरीश कोठारी ने अतिथियों दर्शन सिंह रावत, नवीन खिलाड़ी व देवेंद्र सती को स्मृति चिन्ह भेंट किए। वही माजरीग्रांट के पूर्व प्रधान व भाजपा नेता राजकुमार ने अतिथियों को सरोपा भी भेंट किया।
कार्यक्रम में गन्ना समिति के पूर्व चेयरमैन ईश्वर चंद्र पाल, भाजपा डोईवाला मंडल अध्यक्ष विनय कडवाल, कांग्रेस नेता सागर मनवाल, मोहित उनियाल, पूर्व प्रधान नरेंद्र नेगी, मदीप बजाज, सांसद प्रतिनिधि रविंदर बेलवाल, व्यापार सभा रानीपोखरी के अध्यक्ष अरुण शर्मा आदि ने क्लब के कार्यों की सराहना की। महामंत्री संजय शर्मा के संचालन में महेंद्र चौहान, संजय राठौर, बॉबी शर्मा, प्रकाश कोठारी, विशाल शर्मा, रोहित क्षेत्री, मनवर नेगी, मोहित पाल, अजय सैनी, अंशुमान रतूड़ी, आदि भी उपस्थित थे।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।