खेलो इंडिया यूथ गेम्स में एथलेटिक्स के 2000 मी स्टीप्ल चेस इवेंट में उत्तराखंड के सोहेल बेग ने जीता कांस्य पदक
तीन से पांच फरवरी तक भोपाल में आयोजित पांचवें खेलो इंडिया यूथ गेम्स में एथलेटिक्स के 2000 मी स्टीप्ल चेस इवेंट में उत्तराखंड के उधमसिंह नगर जिले के काशीपुर निवासी सोहेल बेग ने तीसरा स्थान प्राप्त कर कांस्य पदक जीतकर राज्य का नाम रोशन किया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उत्तराखंड एथलेटिक्स के सचिव केजेएस कलसी ने बताया कि सोहेल बेग तीन वर्षों से एसटीसी काशीपुर में चंदन सिंह नेगी से प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। एथलेटिक्स गेम में उत्तराखंड से 4 एथलीटों में प्रतिभा किया था। इसमें प्रियांशु ने 1500 मी में चौथा स्थान प्राप्त किया, दीपांशु कुमार ने 200 मीटर में सातवां स्थान प्राप्त किया, भूपेंद्र सिंह बिष्ट का प्रदर्शन औसत रहा। टीम कोच की भूमिका लोकेश कुमार ने निभाई। उत्तराखंड एथलेटिक्स की तरफ से सोहेल बेग व चंदन सिंह नेगी को बहुत-बहुत बधाइ दी है।

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।