सीआईएससीई रिजनल प्रतियोगिता में छाए उत्तराखंड के स्केटर, तीन गोल्ड व पांच सिल्वर समेत जीते कुल 16 पदक
सीआईएससीई यूपी एंड उत्तराखंड रीजनल स्केटिंग प्रतियोगिता में उत्तराखंड जोन के स्केटरों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए तीन गोल्ड व पांच सिल्वर समेत कुल 16 पदक अपने नाम किए। प्रतियोगिता में उत्तराखंड के 16 स्केटरों ने प्रतिभाग किया, जिसमें से सेंट पैट्रिक्स अकैडमी की मीमांसा नेगी ने एक गोल्ड व एक सिल्वर, सेंट जूड़स एकेडमी के आदित्य जौहरी ने एक गोल्ड व एक ब्रॉन्ज़ तथा समर वैली स्कूल की निशिता भाटिया ने एक गोल्ड मेडल अपनी झोली में डाले। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
सीआईएससीई की ओर से यूपी और उत्तराखंड रीजन के छात्रों के लिए इस प्रतियोगिता का आयोजन एक से तीन अक्टूबर तक गोरखपुर, उत्तर प्रदेश स्थित स्टेपिंग स्टोन चिल्ड्रन्स अकेडमी में किया गया। उत्तराखंड जोन की टीम के कोच राजेश विक्टर ने बताया कि प्रतियोगिता की क्वाड व इनलाइन स्पर्धा की अलग-अलग आयु वर्ग कैटेगरी में सैंट जार्जेज कालेज के अनघ ने रजत, कृष्णा ने रजत, अविरल नेगी ने रजत व कांस्य, आर्यन राय, साहिल, पारस ने कांस्य तथा आर्यन स्कूल के रियो ने रजत पदक जीता। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।