विजय हजारे ट्रॉफी में उत्तराखंड की पांचवी जीत, प्लेट ग्रुप किया क्वालिफाई, प्री क्वार्टर फाइनल में दिल्ली से होगी भिड़ंत

विजय हजारे ट्रॉफी में उत्तराखंड टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पांचवी जीत दर्ज की। इसके साथ ही उत्तराखंड ने प्लेट ग्रुप से क्वालीफाई कर लिया। अब सात मार्च को उत्तराखंड टीम प्री क्वार्टर फाइनल में दिल्ली की टीम से भिड़ेगी। चेन्नई के एसएसएन कॉलेज ग्राउंड पर सोमवार को उत्तराखंड और सिक्किम के बीच मुकाबला खेला गया। सिक्किम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी के लिए उत्तराखंड को आमंत्रित किया।
पहले खेलते हुए उत्तराखंड के सलामी बल्लेबाज कमल सिंह और जय बिस्टा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए पहले विकेट के लिए 133 रन की साझेदारी बनाई। 24.1 ओवर में जय बिस्टा 54 रन की अर्द्धशतकीय पारी खेल पवेलियन लौटे। इसके बाद कप्तान कुनाल चंदेला 25, विकेट कीपर बल्लेबाज सौरभ रावत 12, तनुष गुसाईं 10 रन पर पवेलियन लौटे। उत्तराखंड ने निर्धारित 50 ओवर में आठ विकेट गंवाकर 306 रन बनाए। टीम के लिए मयंक मिश्रा ने 32, दीक्षांशु नेगी ने 26 व आकाश मधवाल ने 18 रन बनाए। सिक्किम के लिए वरूण सूद ने तीन व पालजर ने दो विकेट झटके।
उत्तराखंड के 306 रन के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी सिक्किम को सलामी बल्लेबाज बिबेक (0) के रूप में पहला झटका लगा। इसके बाद आशीष थापा व निलेश ने पारी को संभाला। 22.3 ओवर में आशीष थापा 38 पर पवेलियन लौटे। धीमी बल्लेबाजी के चलते सिक्किम ने निर्धारित 50 ओवर में छह विकेट गंवाकर कुल 161 रन ही बनाए। टीम के लिए निलेश ने 58, पालजर ने 23 रन बनाए। उत्तराखंड के लिए इकबाल अब्दुल्ला व मयंक मिश्रा ने दो-दो विकेट झटके।
Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।
उत्तराखंड की क्रिकेट टीम काफी अल्छी है और वह दिल्ली को भी हरा सकती है.