उत्तराखंड की बेटी कात्यायिनी ने दिल्ली पीसीएस जे में हासिल की दूसरी रैंक, बनेंगी जज
उत्तराखंड की बेटी कात्यायनी शर्मा कंडवाल ने दिल्ली न्यायिक सेवा- 2019 की परीक्षा में सामान्य वर्ग की वरीयता सूची में दूसरी रैंक प्राप्त कर प्रदेश का नाम रोशन किया। दिल्ली पीसीएस जे में दूसरी रैंक हासिल करने की उनकी इस उपलब्धि से परिवार में खुशी की लहर है। पढ़ाई के दौरान सर से पिता का साया हटने पर कात्यायिनी ने कहा कि इस उपलब्धि से पिता के सपने को साकार किया है।
मूल रूप से पौड़ी की रहने वाली कात्यायिनी शर्मा का परिवार देहरादून में रहता है। 10वीं तक कात्यायिनी ने पौड़ी स्थित सेंट थॉमस से पढ़ाई की। 12वीं की पढ़ाई रिवरडेल पब्लिक स्कूल से की। इसी दौरान कात्यायिनी पिता मदन मोहन शर्मा (सुंदरियाल) का भी अचानक निधन हो गया। पिता के निधन से पूरा परिवार टूट गया था।
प्राथमिक विद्यालय कारगी में प्रधानाध्यापिका के पद तैनात माता कुसुम शर्मा ने परिवार को संभाला। इसके बाद कात्यायिनी ने भी पढ़ाई जाती रखते हुए क्लेट में देशभर में 238 वीं रैंक हासिल कर प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कात्यायिनी ने भोपाल से एलएलबी और दिल्ली एलएलएम किया। इसी दौरान कात्यायिनी ने पीसीएसजे समेत अन्य परीक्षाओं की तैयारी की। प्रतिभा की धनी कात्यायिनी ने दिल्ली पीसीएसजे में दूसरी रैंक हासिल कर सफलता के झंडे बुलंद कर दिए। कात्यायिनी ने इस सफलता का श्रेय अपनी मां, मामा, बहन, पति और ससुरालियों को दिया है।
महाराज ने कात्यायिनी को दी शुभकामनाएं
उत्तराखंड के पर्यटन, सिंचाई एवं संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज ने कात्यायिनी शर्मा कण्डवाल को अपनी शुभकामनायें देते हुए हार्दिक प्रसन्नता व्यक्त की है। महाराज ने कहा कि हर्ष का विषय है कि कात्यायिनी उत्तराखण्ड भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष कुसुम कण्डवाल की पुत्रवधु हैं। महाराज ने कहा कि निश्चित रूप से कात्यायिनी की न्यायिक सेवा में सफलता उत्तराखण्ड की सभी बालिकाओं के लिये प्रेरणादायक है। कात्यायिनी का पीसीएस जे दिल्ली में द्वितीय रैंक लेकर न्यायिक मजिस्ट्रैट के पद पर चयन हुआ है।
Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।