Video: नवरात्र के उपलक्ष्य में आपके सामने प्रस्तुत है उत्तराखंडी लोकगीत, डांडी की जतिरा प्यारी मेरी
स्वागत फिल्म नवरात्र के शुभ अवसर पर नया गीत लेकर आया है- डांडी की जतिरा प्यारी मेरी। स्वागत फिल्म के निर्देशक एवं उत्तराखंड राज्य फिल्म विकास परिषद के पूर्व सदस्य बाबूराम शर्मा के मुताबिक जिसके गायक हैं उत्तराखंड के युवा सुप्रसिद्ध लोक गायक अरविंद राणा।
इसे हिमाचल प्रदेश के प्रख्यात संगीतकार सुरेंद्र नेगी ने संगीत दिया। इसमें उत्तराखंड के सुप्रसिद्ध अभिनेता रुद्रांश रॉक्स एवं उत्तराखंड की सुप्रसिद्ध अभिनेत्री रिशु खन्ना ने अभिनय किया है। इसमें प्रोडक्शन की भूमिका स्वागत फिल्म्स के प्रोडक्शन मैनेजर विजय नेगी ने निभाई। इसके निर्मात्री सुनीता शर्मा हैं। फिल्मांकन स्वयं बाबूराम शर्मा ने किया।