Loksaakshya Social

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

October 14, 2025

उत्तराखंड सहित इन स्थानों पर आज से रिलीज हो रही है उत्तराखंडी फिल्म माटी पहचान, आज 75 रुपये में देखें फिल्म

आखिरकार जिसका इंतजार था, वो घड़ियां समाप्त होने जा रही है। बॉलीवुड स्टाइल में बनी उत्तराखंडी फीचर फिल्म माटी पहचान आज यानि कि 23 सितंबर से उत्तराखंड सहित दिल्ली एनसीआर, मुंबई और लखनऊ के सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। इसके साथ ही खुशखबरी ये भी है कि मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने 23 सितंबर को पहली बार नैशनल सिनेमा डे सेलिब्रेट करने का निर्णय लिया है। इसके तहत इस दिन दर्शकों को केवल 75 रुपये में फिल्म दिखाने की शुरुआत की गई है। इसके तहत गोल्ड और सिल्वर के रेट 75 रुपये हैं। कहीं कहीं प्लेटिनम का रेट भी 75 रुपये ही निर्धारित किया गया है। ये छूट सिर्फ आज के लिए है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

पलायन और महिला सशक्तिकरण पर केंद्रित
उत्तराखंडी फिल्म ’माटी पछ्यांण’ कुमाऊंनी बोली में है। फॉर्च्यून टॉकीज मोशन पिक्चर्स के बैनर तले बनी इस फिल्म के निर्माता फ़राज़ शेर हैं और निर्देशन अजय बेरी का है। फिल्म में सभी कलाकार उत्तराखंड के हैं। उत्तराखंड के विभिन्न स्थानों में हुई इस फिल्म में पलायन और महिला सशक्तिकरण की बात की गई है। फिल्म एक छोटे से गांव की पहचान, समुदाय, भाषा और प्रेम के जटिल मुद्दों को उठाती नजर आएगी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
देखें उत्तराखंड के सिनेमा हाल की सूची

स्थानीय कलाकार नजर आएंगे पर्दे पर
निर्माता फ़राज़ शेर ने कहा कि ये फिल्म उत्तराखंडी सिनेमा को बहुत ऊंचे आयाम पर पहुंचा देगी। उन्होंने उत्तराखंड की लोगों से इस फिल्म को देखने का आग्रह करते हुए कहा कि फिल्म का भविष्य दर्शकों के हाथों में होता है और माटी पछ्यांण को उत्तराखंड के दर्शकों की प्रतीक्षा है। निर्देशक अजय बेरी ने बताया कि वो कई वर्षों से सिनेमा से जुड़े हैं जिसके अनुभव को उन्होंने अपने उत्तराखंड की संस्कृति को बड़े परदे पर प्रदर्शित करने के लिए इस्तेमाल किया है। उन्होंने बताया कि फिल्म को उद्योग कहा जाता है और अब समय है कि उत्तराखंड में भी इसे उद्योग की तरह प्रसारित किया जाय। उन्होंने बताया कि माटी पछ्यांण में सभी स्थानीय कलाकार बहुत प्रतिभावान हैं, ज़रूरी है कि इनका सरंक्षण हो। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

उत्साहित हैं मुख्य कलाकार
फिल्म में नवोदित अभिनेता करण गोस्वामी और नवोदित अभिनेत्री अंकिता परिहार फिल्म को लेकर उत्साहित हैं। निवासी अंकिता ने बताया कि ये उनकी पहली फिल्म है और उन्हें खुशी है कि ये उनकी मातृभाषा में है। करन गोस्वामी ने बताया कि वो मुंबई में संघर्ष कर रहे थे, लेकिन जैसे ही उन्हें उत्तराखंडी फिल्म में काम करने का अवसर मिला उन्होंने तुरंत हां कर दी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

बॉलीवुड को टक्कर देती नजर आएगी फिल्म
फिल्म में हल्द्वानी के कलाकार आकाश नेगी ने एक अनोखा और महत्वपूर्ण किरदार निभाया है। उन्होंने बताया कि माटी पछ्यांण किसी भी बॉलीवुड फिल्म को टक्कर देती है। उन्होंने बताया कि सिनेमा अपनी बोली भाषा और संस्कृति को विश्व पटल पर प्रदर्शित करने का सबसे सशक्त माध्यम है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

ये हैं कलाकार व अन्य टीम के सदस्य
फिल्म में सिनेमा और रंगमंच से जुड़े वरिष्ठ कलाकारों ने भी काम किया है। जिनमें चंद्रा बिष्ट, वान्या जोशी, पदमेंदर रावत, प्रकाश जोशी, नरेश बिष्ट,जीवन सिंह रावत, आरव बिष्ट, विजय जम्मवाल, तरुण, शेखर आर्या, रेखा पाटनी, महेंद्र बिष्ट आदि हैं। फिल्म की कहानी मन मोहन चौधरी ने लिखी है और फिल्मांकन फारूक खान ने किया है। संगीत राजन बजेली का है और फिल्म का संपादन मुकेश झा ने किया है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

यहां से बुक करें टिकट
यह फॉर्च्यून टॉकीज मोशन पिक्चर्स द्वारा निर्मित पहली फीचर फिल्म है। फिल्म को वीके फिल्म्स द्वारा भारत के सभी सिनेमाघरों में वितरित किया जाएगा, और हंगामा डिजिटल इस फिल्म का डिजिटल मीडिया और गानो को अलग अलग म्यूजिक प्लेटफार्म पर वितरित कर रहा है। साथ ही एउत्तरांचल माटी पहचान के साथ ऑनलाइन मीडिया पार्टनर के रूप में जुड़े है। माटी पहचान फिल्म की टिकट्स बुक माय शो और पेटम अप्प्स जल्दी उपलब्ध होंगी। पूरी माटी पहचान टीम का पूरे उत्तराखंड के लोगों से अनुरोध किया है कि इस माटी पहचान को सपोर्ट करे, और इस बार पहाड़ को हरने मात दीजियेगा।अगर इस को आपने सपोर्ट नहीं किया तो ये माटी पहचान की हार नहीं उत्तराखंड की हार होगी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

ग्राफिक एरा का भी रहा सहयोग
उत्तराखंड में शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणीय संस्थान ग्राफिर एरा का भी इस फिल्म के निर्माण में सहयोग रहा है। इसकी शूटिंग ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के भीमताल परिसर में हुई। वहीं, इस फिल्म का अधिकारिक टीजर भी ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी देहरादून के सभागार में रिलीज किया गया था। तब पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज ने फिल्म को टैक्स फ्री करने की बात कही थी, लेकिन अभी तक वह वादा नहीं निभा पाए। वहीं, विशिष्ट अतिथि ग्राफिक एरा एजुकेशनल ग्रुप के चेयरमैन डॉ. कमल घनशाला ने भी पहाड़ की संस्कृति को बढ़ावा देने वाली इस फिल्म के बनाने के प्रयासों की की जमकर तारीफ की थी।

Bhanu Prakash

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *