उत्तराखंड की महिला टीम दिल्ली और हिमाचल से खेलेगी मैच, अंडर 19 की फाइनल सूची से पहले छह टीमों में होंगे मैच
उत्तराखंड की सीनियर टीम के मुख्य कोच वसीम जाफर के इस्तीफे के बाद ये ही उत्तराखंड क्रिकेट एसोसिएशन (सीएयू) फिर से सक्रिय नजर आने का प्रयास कर रही है। इसके तहत उत्तराखंड की सीनियर महिला टीम का दिल्ली और हिमाचल की टीम के बीच मैच रखा गया है। ताकि घरेलू क्रिकेट के लिए टीम को तैयार किया जा सके। वहीं अंडर 19 टीम के अंतिम चयन से पहले छह टीम बनाकर आपस में मैच कराने का निर्णय किया गया। इसका शेड्यूल भी तय कर दिया गया है।
सीएयू के सचिव महिम वर्मा के मुताबिक उत्तराखंड क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड (CAUL दिल्ली ए डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन DDCA) और हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (HPCA) के बीच मैच खेले जाएंगे। 14 फरवरी से 21 फरवरी तक अभिमन्यु क्रिकेट अकादमी देहरादून और तनुश अकादमी में सीनियर महिलाओं के अनुकूल मैच आयोजित किए जाएंगे। इन मैच में प्रदर्शन के आधार पर क्रिकेट एकेडमी, देहरादून चयनकर्ता हमें उन खिलाड़ियों की सूची की पुष्टि करेंगे, जो बीसीसीआई घरेलू टूर्नामेंट में क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड की महिला सीनियर टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे।
वहीं, उन्होंने बताया कि क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड ने दिसंबर 2020 के महीने में तनुश क्रिकेट अकादमी, दून क्रिकेट अकादमी, आर्यन चेट्री क्रिकेट ग्राउंड और जीएसआर क्रिकेट ग्राउंड, देहरादून में अंडर -19 पुरुषों के चयन मैचों का आयोजन किया। शुरुआत में 84 खिलाड़ियों की सूची तैयार की गई थी, लेकिन ध्यान में रखते हुए आगामी DCCअंडर -16 टूर्नामेंट जिसके लिए हमने जिलों से ट्रायल आयोजित करने और सूची जारी करने के लिए कहा था। हेड कोच और जूनियर क्रिकेट समिति ने बैठकर 102 खिलाड़ियों की अद्यतन सूची की पुष्टि करने की सलाह दी। इन्हें 6 टीमों में विभाजित किया जाएगा।
दून क्रिकेट अकादमी और जीएसआर क्रिकेट ग्राउंड में 13 फरवरी 2021 से 15 फरवरी 2021 तक अंतिम चयन मैच खेलें। इन चयन मैचों में प्रदर्शन के आधार पर, खिलाड़ियों की अंतिम सूची तैयार की जाएगी जो अंडर -19 पुरुष टीम के लिए शिविर में भाग लेंगे।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।