पढ़ेगा उत्तराखंड तो बढ़ेगा उत्तराखंड अभियान का दून से हुआ आरंभ

उपरोक्त अभियान का लक्ष्य बालक बालिकाओं को पुस्तिकाएं वितरण के साथ ही उन्हें तथा उनके परिवार को राज्य सरकार द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों से अवगत कराना है। कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश महामंत्री संगठन अजेय कुमार ने नेहा जोशी को साधुवाद देते हुए कहा कि एक बालिका को शिक्षित करने का मतलब है पूरे परिवार का शिक्षित होना। हम सौभाग्यशाली है कि उत्तराखंड शिक्षा दर देश के अग्रणी राज्यों में है नेहा जोशी एवं शिक्षा क्षेत्र में कार्य कर रहे नागरिकों का यह प्रयास उसे प्रथम स्थान पर ले जाएगा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने इस अवसर पर राजकीय बालिका इंटर कॉलेज के छात्र छात्राओं को स्टडी टेबल देने की घोषणा करते हुए कहा कि आज अत्यंत आवश्यक है कि बेटियां अपने पैरों पर खड़े हो शिक्षित बने तथा आत्मविश्वास से भरकर हर क्षेत्र में अग्रणी होकर अपने परिवार तथा उत्तराखंड को गौरवान्वित करें। कार्यक्रम में निर्मला जोशी, महेश नागिया, अनुज रोहिल्ला, अंशुल चावला, राज जोशी, देवेंद्र बिष्ट, भावना चौधरी सहित दर्जनों भाजपा कार्यकर्ता एवं देहरादून के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।