ड्रग तस्करी के खिलाफ उत्तराखंड एसटीएफ की कार्रवाई, 21 लाख की स्मैक और डेढ़ लाख की नगदी सहित तस्कर गिरफ्तार

उत्तराखंड राज्य में बढ़ते नशे की प्रवृति की रोकथाम के लिए मुख्यमंत्री ने उत्तराखंड के ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान चलाने को कहा है। इसके तहत उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने निर्देश में उत्तराखंड एसटीएफ लगातार ड्रग्स डीलरों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ आयुष अग्रवाल के दिशा निर्देश पर राज्य स्तरीय एएनटीफ टीम ने थाना पटेलनगर क्षेत्र में पुलिस के साथ संयुक्त कार्यवाही करते हुये उत्तम नगर कालोनी में अभियुक्त नौशाद पुत्र मंगलू कुरैषी के घर पर छापा मारा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
एसटीएफ के मुताबिक, उसके कब्जे से 210 ग्राम स्मैक और इस नशे को बेचकर कमाए गए 150000 रूपये की बरामदगी की गयी है। बरामद स्मैक की कीमत करीब 21 लाख रूपये है। पकड़ा गए अभियुक्त नौशाद का मुस्कान चौक, पटेलनगर के पास अपना एक प्रॉपर्टी डीलिंग का ऑफिस भी खोला है। इसकी आड़ में वह नशे के कारोबार को संचालित कर रहा था। वह मार्च 2020 में थाना पटेलनगर में दर्ज एनडीपीएस के एक अभियोग में 06 माह जेल में रहकर जमानत पर रिहा हुआ था। जमानत पर रिहा के बाद फिर नशे के कारोबार में संलिप्त हो गया। इसके अलावा वह थाना कोतवाली नगर देहरादून से भी एक व्यक्ति का अपहरण कर उससे लूट कर हत्या करने के मामले में पहले भी जेल जा चुका है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
अब एसटीएफ की ओर से इसके परिवार की पूरी कुण्डली खंगाली जा रही है। साथ ही अवैध सम्पत्तियों की भी जानकारी की जा रही है। पूछताछ में यह भी पता चला है कि वह स्मैक मेरठ व सहारनपुर उत्तर प्रदेश के जनपदो से बहुत कम दामों में खरीद कर लाता है। देहरादून के शैक्षिक संस्थानों में पढ़ने वाले छात्रों तथा आस पास के क्षेत्रों में काम करने वाले मजदूरों व नशे के आदियों को मोटे दामों पर बेचता है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ ने अपने ऑफिस नंबर जारी करते हुए जनता से अपील की है कि नशे से दूर रहे। किसी भी प्रकार के लालच में आकर नशा तस्करी न करें। नशा तस्करी करने वालों के खिलाफ कार्यवाही के लिए तत्काल निकटतम पुलिस स्टेशन या एसटीएफ उत्तराखंड से इन नंबर 0135 – 2656202, 9412029536 पर संपर्क कर सकते हैं।

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।