उत्तराखंड एसटीएफ ने दिल्ली में छापा मारा, चादर गैंग के सरगना को किया गिरफ्तार, सवा लाख का था ईनामी
उत्तराखंड एसटीएफ को फरार ईनामी को पकड़ने में बड़ी कामयाबी मिली। एसटीएफ ने दिल्ली में छापा मारकर चादर गैंग के सरगना को गिरफ्तार किया। उस पर सवा लाख रुपये का ईनाम घोषित था। आरोप है कि घोड़ासन गैंग/चादर गैंग ने वर्ष 2018 में रानीपुर मोड हरिद्वार से एवं वर्ष 2019 में रूद्रपुर, उद्यमसिंहनगर के पास से इस गिरोह ने प्राईम एप्पल शोरूम से लाखों रूपये के मोबाईल, लैपटाप, आईपेड पर पर हाथ साफ किया था। ईनामी अपराधियों की धरपकड़ के क्रम में उत्तराखंड एसटीएफ ने ये 27वें ईनामी की गिरप्तारी की है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
एसटीएफ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल ने बताया गया कि पिछले तीन माह से घोड़ासन गैंग/चादर गैंग के सदस्यों पर एसटीएफ की ओर से योजना बनाकर कार्य किया जा रहा था। घोड़ासन गैंग के कई सदस्य काफी समय से वांछित चल रहें हैं। इस गैंग ने हरिद्वार में वारदात को अंजाम देने के बाद उधमसिंह नगर में भी चोरी को अंजाम दिया। इस गिरोह के फरार आरोपी संतोष जायसवाल पुत्र गोरी शंकर निवासी ग्राम घोडासन थाना घोडासन जिला चंपारण पर हरिद्वार से 1 लाख का इनाम तथा रूद्रपुर, उधम सिंह नगर से 25000 रूपये का इनाम घोषित किया गया है। वह पिछले 4 सालों से थाना वांछित चल रहा था। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
दोनो जनपदों की पुलिस इस अपराधी को पिछले चार वर्षो से इस अभियुक्त की तलाश कर रही थी, लेकिन गिरप्तारी नहीं हो पायी थी। सूचना मिली कि संतोष जायसवाल अपने गिरोह सहित दिल्ली, गुरुग्राम या नोएडा में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में है। इस पर एसटीएफ देहरादून से एक टीम 10 फरवरी 23 को नई दिल्ली पहुंची। उसे 11 फरवरी 2023 को दुर्गापुरी एक्सटेंशन दिल्ली से गिरफ्तार किया गया। पकड़े गये अभियुक्त संतोष जायसवाल को एसटीएफ टीम द्वारा आज हरिद्वार कोर्ट में पेश किया जायेगा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
अपराध का तरीका
एसटीएफ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल ने बताया कि पूर्वी चंपारण बिहार के पास रहने वाले घोडासन गैंग/चादर गैंग के सदस्यों ने सम्पूर्ण भारत वर्ष में आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया है। इस गैंग के सदस्य गिरोह बनाकर अपने राज्य से बाहर अलग अलग राज्यों के बड़े शहरों में अपना गैंग लेकर चलते हैं। वे शहर के बाहर होटल किराए पर लेते हैं। फिर उस शहर में किसी बड़ी ब्रान्डेड मोबाईल फोन/इलैक्ट्रानिक गैजेट्स की कम्पनी के शोरूम को चिह्नित करते हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उसके बाद रात्रि में उस शोरूम के बाहर चादर लगाकर गिरोह के सदस्य खड़े होते हैं। इस चादर की आड़ में एक सदस्य शोरूम का शटर उठाकर अन्दर जाता है। वहां से लाखों रूपये के कीमती मोबाईल फोन, लैपटाप आदि मंहगे गैजेट्स को चोरी कर गैंग के सदस्यों के साथ फरार हो जाते हैं। फिर ये चोरी गये मोबाईल फोन व अन्य कीमती इलेक्ट्रानिक सामान को नेपाल जाकर बेच देते हैं।
पुलिस टीम
1 निरीक्षक अबुल कलाम
2 उप निरीक्षक यादवेंद्र बाजवा
3 उप निरीक्षक दिलबर नेगी
4. मुख्य आरक्षी संजय मंधार
5. आरक्षी मोहन असवाल
6. आरक्षी महेंद्र सिंह नेगी

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।