नकली दवा बनाने वाले गैंग का उत्तराखंड एसटीएफ ने किया पर्दाफाश, मकान में चल रही थी फैक्ट्री
उत्तराखंड एसटीएफ ने उधमसिंह नगर जिले के सितारगंज में स्थानीय प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के साथ संयुक्त अभियान चलाकर एक मकान में नकली हर्बल दवा बनाने की फैक्ट्री पकड़ी। साथ ही दवा बनाने वाले गैंग का पर्दाफाश करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया। बताया जा रहा है कि हर्बल दवा के नाम पर विभिन्न बीमारियों के इलाज की दवा तैयार कर उसे ऑनलाइन बेचा जा रहा था। मौके से दवाइयाँ, हर्बल लिखा चूर्ण, कैप्सूल, ड्राप, मुर्गा दाना लिखे कट्टे और कुछ मशीनें बरामद की गई। दवाइयों व रॉ-मैटेरियल को सील करने के साथ ही उनके सैंपल लिये गए हैं। लैब में जांच के बाद ही और असलियत का खुलासा होगा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उत्तराखंड एसटीएफ के एसएसपी आयुष अग्रवाल द्वारा बताया गया कि एसटीएफ को सितारगंज में अवैध दवाई फैक्ट्री संचालित होने की सूचना मिली थी। इस पर कुमाऊं टीम ने कल शाम सीओ एसटीएफ सुमित पाण्डे के नेतृत्व में सितारगंज के थारु गौरीखेड़ा क्षेत्र में स्थानीय प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग को साथ लेकर एक घर में छापेमारी की। टीम को वहाँ हर्बल दवाओं के नाम पर भारी मात्रा में चूर्ण, कैप्सूल, पाउडर मिला। दवाओं में किसी ब्रांड के रैपर, टैग नही लगे थे। इन दवाओं की ताकत बढ़ाने और बीमारियों के इलाज के लिए ऑनलाइन बिक्री की जा रही थी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
मौके से टीम को मुर्गा दाना लिखे हुए चूर्ण के कट्टे मिले हैं। इसी चूर्ण को कैप्सूलों में भरा गया है। दो लोगों ने इस मकान को किराये पर लिया गया था। चार माह से बिना लाइसेंस दोनों इस मकान में दवाओं को बनाकर ऑनलाइन व्यापार कर रहे थे। इनके द्वारा विभिन्न बीमारियों के इलाज में पार्सल से दवा भेजकर मोटी रकम वसूली जा रही थी। एक डिब्बे के 1575 रु. वसूले जाते थे। सभी प्रकार की बीमारियों में एक ही प्रकार की दवा भेजी जाती थी। इन दवाओं के सम्बन्ध में फोरेसिंक जाँच से ही वास्तविकता सामने आ पायेगी। फिलहाल बरामद दवाइयों और मकान को सील कर दिया गया है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
ये हैं आरोपी
1.सलमान पुत्र मो. हनीफ निवासी ग्राम उदयपुर थाना अमरिया जिला पीलीभीत उत्तर प्रदेश।
2. फैजान पुत्र मो. हनीफ निवासी ग्राम उदयपुर थाना अमरिया जिला पीलीभीत उत्तर प्रदेश।
बरामदगी का विवरण
1—–500 डिब्बे पैक्ड दवाईयाँ
2—–500 कैप्सूल
3—–3 कट्टे में रॉ-मैटेरियल
4—-2 मशीनें
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।