उत्तराखंड एसटीएफ ने चोरी के कई मामलों में वांछित ईनामी गैंगस्टर को दबोचा
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ ने बताया कि गिरफ्तार इनामी अपराधी जसविंदर सिंह उर्फ बिंदु पुत्र जागीर सिंह निवासी ग्राम कॉमरेड का डेरा थाना केलाखेड़ा, जनपद उधम सिंह नगर थाना गदरपुर से वाँछित चल रहा था। उसके विरुद्ध थाना गदरपुर में वर्ष 2021 में 2/3 गैंगस्टर एक्ट का मुकदमा पंजीकृत किया गया था। उसकी गिरफ्तारी के लिए उधमसिंह नगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने 25000 के इनाम की घोषणा की थी। एसटीएफ कुमाऊं युनिट की टीम को कल देर रात्रि में इनामी जसविंदर सिंह के थाना रुद्रपुर क्षेत्र में छिपे होने की सूचना मिली। इस पर एसटीएफ ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इनामी को दिनेशपुर मोड़ से धर दबोचा। एसटीएफ की इस कार्रवाई में मुख्य आरक्षी जगपाल सिंह व आरक्षी गुरवंत सिंह की विशेष भूमिका रही। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने बताया कि इस इनामी अपराधी के विरुद्ध जनपद उधमसिंहमगर के भिन्न भिन्न थानों में चोरी और गैंगस्टर एक्ट के करीब 9 मुकदमे दर्ज हैं। उसके क्रिमिनल बैकग्राउंड का पता लगाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि उत्तराखंड एसटीएफ की ओर से गढ़वाल और कुमाऊं क्षेत्र दोनों जगहों में एक साथ इनामी अपराधियों की धरपकड़ व गिरफ्तारियां जारी हैं। इसके परिणाम स्वरूप उत्तराखंड एसटीएफ की ओर से अब तक 21 इनामी अपराधियों की गिरफ्तारी की जा चुकी है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।