उत्तराखंड एसटीएफ ने फरार हत्यारोपी को किया पंजाब से गिरफ्तार, 25 हजार का ईनाम था घोषित
उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार के निर्देश पर एसटीएफ के पुलिस अधीक्ष आयुष अग्रवाल ने गैंगस्टर एवं इनामी अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए एक मुहिम छेड़ी हुई है। इसी क्रम में कल अपराह्नन सीओ एसटीएफ सुमित पांडे और प्रभारी निरीक्षक एमपी सिंह के नेतृत्व में गठित एसटीएफ टीम ने सात दिन तक पंजाब में चले ऑपरेशन के बाद जनपद उधमसिंह नगर के फरार 25000 रु. के ईनामी अपराधी को गिरफ्तार किया। खुश करन पुत्र स्वर्ण सिंह निवासी गोदीखाला थाना खजुरिया जनपद रामपुर उत्तर प्रदेश को थाना सदर रजपुरा, जनपद पटियाला, पंजाब से गिरफ्तार किया है। वह पन्तनगर से हत्या के अभियोग में वाँछित चल रहा था। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
गौरतलब है कि 24 अक्टूबर 2022 को बिलासपुर निवासी दलजीत सिंह की करीब एक दर्जन बदमाशों ने लाठी-डंडे और हथियारों से हमला कर गोली मारकर हत्या कर दी थी। यह घटना रुद्रपुर स्थित मेट्रोपोलिस सिटी कॉलोनी के गेट में हुई थी। इस संबंध में थाना पंतनगर में मुकदमा पंजीकृत कराया गया था। उक्त मुकदमे में अभियुक्त खुशकरण वांछित था और घटना के तुरंत बाद ही फरार हो गया था। उसकी गिरफ्तारी के लिए एसटीएफ कुमाऊं यूनिट ने पिछले 7 दिनों से पंजाब में डेरा डाल रखा था और उसकी गिरफ्तारी के लिए पंजाब में जगह-जगह छापेमारी कर रही थी। एसटीएफ की इस कार्रवाई में एएसआई प्रकाश भगत, मुख्य आरक्षी जगपाल सिंह तथा आरक्षी गुरवंत सिंह की प्रमुख भूमिका रही।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।