उत्तराखंड एसटीएफ ने हरिद्वार से ईनामी अभियुक्त को किया गिरफ्तार, दिन दहाड़े छात्रों पर फायरिंग का आरोप

पिछले एक माह से एसटीएफ की ओर से ईनामी अपराधियों की गिरफ्तारी का अभियान चलाया जा रहा है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने बताया गया कि थाना भगवानपुर, हरिद्वार में पंजीकृत थाना मुकदमें में भगवानपुर क्षेत्र में स्थित क्ंवाटम कॉलेज के सामने सरेआम फायरिंग का अभियुक्त अंशुल कुमार यादव फरार हो गया था। इस पर हरिद्वार के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने उस पर पांच हजार रुपये का ईनाम घोषित किया था। आज हरिद्वार जिले के रुड़की से उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने बताया कि 21 नवंबर 2022 को थाना भगवानपुर क्षेत्र में क्वांटम कॉलेज के सामने छात्रों के दो गुटों में झगड़ा हुआ था। इस दौरान छात्रों ने एक दूसरे गुट पर अवैध अस्लाह से फायरिंग की थी। इस इस घटना में कुछ छात्र मौके से पकड़े गए थे। कुछ छात्र फरार हो गए थे। इनमें से मुख्य आरोपी छात्र अंशुल यादव पुत्र शिवकुमार निवासी ग्राम गोविन्दनगर गणेशपुर पथरी हरिद्वार मौके से फरार हो गया था। उससे इस कृत्य से कॉलेज के अन्य छात्रों में एक भय का माहोल बना हुआ था। उसे आज गिरफ्तार करने में सफलता मिल गई है।

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।