उत्तराखंड एसटीएफ ने 25 हजार के ईनामी गैंगस्टर को बरेली से किया गिरफ्तार, मुठभेड़ में पुलिस पर फायर कर हुआ था फरार

एएसटीएफ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल के निर्देश पर गैंगस्टर एवं बड़े अपराधियों की निगरानी रखने और उनके खिलाफ कार्रवाई करने में एसटीएफ की टीमें जुटी हुई हैं। इसके क्रम में सीओ एसटीएफ सुमित पांडे की ओर से गठित कुमायूँ यूनिट ने बरेली क्षेत्रान्तर्गत छापा मारकर इस शारित ईनामी बदमाश को धर दबोचा। उसके खिलाफ सितारगंज थाने में कई मुकदमें दर्ज हैं। साथ ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधम सिंह नगर ने उस पर 25000 रुपये का ईनाम घोषित किया है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
दीपक गुप्ता ने अपने चार साथियों के साथ मिलकर कई जिलो में चोरी की वारदातें की हैं। उसके खिलाफ यूपी और उत्तराखंड के विभिन्न थानों में 9 चोरी, पुलिस मुठभेड़ और गैंगस्टर एक्ट के मुकदमे दर्ज हैं। यह कुख्यात अपराधी इतना शातिर था कि पीलीभीत में पुलिस ने जब उसे गिरफ्तार करने का प्रयास किया तो उसने पुलिस पर भी फायर कर दिया था। एसटीएफ के एसएसपी ने बताया कि दीपक गुप्ता का एक साथी असीम रजा खान को एसटीएफ टीम ने इसी माह दिसंबर में सितारगंज से गिरफ्तार किया गया था। उस पर भी 25000 रुपये का ईनाम था। पकड़े गए दोनों इनामी शातिर अंतरराज्यीय चोर हैं। आगे भी कई इनामी अपराधी एसटीएफ की रडार में हैं।

Bhanu Prakash
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।