Loksaakshya Social

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

August 27, 2025

कोविड को लेकर उत्तराखंड पुलिस ने कराई वाद विवाद प्रतियोगिता, आनलाइन जुड़े प्रतिभागी

31 अक्टूबर लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जयंती “राष्ट्रीय एकता दिवस” के उपलक्ष्य में उत्तराखंड पुलिस ने पुलिस मुख्यालय से आनलाइन प्रतियोगिता आयोजित की। इसमें कई विद्यालयों के छात्रों ने आनलाइन जुड़कर भाग लिया।
प्रतियोगिता का विषय The image of police during COVID-19 has improved’ था। इसमें देहरादून के विभिन्न स्कूल, कालेज एवं विश्वविद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने ऑनलाइन प्रतिभाग किया। इस प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में आईटीबीपी के सेवानिवृत्त महानिदेशक आर के भाटिया, सेवानिवृत्त पुलिस उपमहानिरीक्षक अजय जोशी रहे।


प्रतियोगिता के दौरान पुलिस महानिदेशक, उत्तराखंडअनिल के रतूड़ी, महानिदेशक, अपराध एवं कानून व्यवस्था अशोक कुमार ने कुछ देर उपस्थिति देकर प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया। प्रतिभागियों ने विषय के पक्ष एवं विपक्ष में अपने विचार रखे। स्कूल वर्ग में Convent of Jesus & Mary स्कूल की छात्रा आद्या जसोला ने प्रथम, St. Thomas की छात्रा शाजिया परवीन ने द्वितीय तथा केन्द्रीय विद्यालय आईएमए की छात्रा शिवानी थपलियाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

St. Joseph Academy स्कूल की छात्रा अनुश्री बुटोला को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। कालेज एवं विश्वविद्यालय वर्ग में डीएवी कालेज के छात्र उज्जवल शर्मा ने प्रथम, एसजीआरआर कालेज की छात्रा साक्षी बडोनी ने द्वितीय तथा एसजीआरआर कालेज की ही छात्रा साक्षी कोठारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने सभी विजेताओं को बधाई दी। सभी विजेताओं को दिनांक 31 अक्टूबर 2020 को पुलिस मुख्यालय में सम्मानित किया जाएगा।

Bhanu Bangwal

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *