उत्तराखंड पुलिस के जवान नरेश जोशी ने बचाई 25 लोगों की जान, राष्ट्रपति ने की जीवन रक्षा पदक देने की घोषणा
उत्तराखंड पुलिस के जवान ने बढ़ाया प्रदेश का मान बढ़ा दिया। ड्यूटी के दौरान अदम्य साहस दिखाने और अपनी जान पर खेलकर 25 जिंदगियाँ बचाने के लिए राष्ट्रपति की ओर से जनपद उधमसिंह नगर में तैनात आरक्षी चालक नरेश जोशी को जीवन रक्षा पदक श्रंखला पुरस्कार- 2023 के अन्तर्गत “जीवन रक्षा पदक” प्रदान किये जाने की घोषणा की गयी है। उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार ने इस उपलब्धी के लिए नरेश जोशी को बधाई दी है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
30 अगस्त, 2022 की प्रात: 05:00 बजे जनपद ऊधमसिंहनगर के आजाद नगर, ट्रांजिट कैम्प में कबाड़ के गोदाम में सिलेंडर से विषैली गैस अमोनिया के रिसाव होने व गैस से कई लोगों के बेहोश होने की सूचना मिली। इस पर तत्काल मौके पर पहुंचे पुलिस बल ने देखा कि कबाड़ के गोदाम में एक गैस सलेण्डर से विषैली गैस अमोनिया का रिसाव हो रहा था। इससे आस-पास के कई लोगों की आँखों में जलन तथा सांस लेने में काफी परेशानी हो रही थी और लोगों को विषैली गैस रिसाव से दम घुटकर मौत होने की संभावना भी बन चुकी थी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
आरक्षी चालक नरेश जोशी ने आपने अदम्य शाहस एवं वीरता का परिचय देते हुये अपनी जान की परवाह न करते हुये विषैली गैस के सिलेंडर को उठाया। उन्होंने सिलेण्डर को टुक-टुक (ई-रिक्शा) में रखा। खुद ही ई रिक्शा चलाते हुए वह घनी आबादी एवं गलियों से दूर ले गए। इसके बाद मेन रोड से सिलेण्डर को दूर ले जाया गया। इस दौरान नरेश जोशी ने अदम्य साहस और वीरता का परिचय देते हुये जहरीली गैस सिलेंडर को हटाकर अपनी जान की परवाह किये बिना आसपास मौजूद 25 लोगों की जान बचाई।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।