उत्तराखंड के पुलिस निरीक्षक प्रदीप राणा को उत्कृष्ट विवेचना के लिए केद्रीय गृहमंत्री पुरस्कार, जानिए इस सम्मान का कारण
उत्तराखंड में लक्ष्मण झूला के नीलकंठ मार्ग पर खैरखाल के समीप अज्ञात महिला की हत्या का खुलासा और उत्कृष्ट विवेचना के बाद दो आरोपितों को आजीवन कारावास की सजा मिलने पर इसकी विवेचना करने वाले पुलिस निरीक्षक प्रदीप कुमार राणा को केंद्रीय गृहमंत्री पुरस्कार के लिए चयनीत किया गया है। उन्हें ये पुरस्कार उत्कृष्ट विवेचना के लिए दिया जा रहा है। उन्हें वर्ष का उत्कृष्ट विवेचक चुना गया है। पुलिस मुख्यालय देहरादून में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर उन्हें यह सम्मान दिया जाएगा।
उन्हें यह सम्मान थाना लक्ष्मण झूला के नीलकंठ मार्ग पर खैरखाल के समीप अज्ञात महिला की हत्या का खुलासा और उत्कृष्ट विवेचना के बाद दो आरोपितों को आजीवन कारावास की सजा मिलने पर दिया जा रहा है। तीन मई 2018 को जब महिला की हत्या हुई थी। तब जनपद पौड़ी के थाना लक्ष्मण झूला में प्रदीप कुमार राणा थानाध्यक्ष के पद पर तैनात थे। वर्तमान में वह जनपद देहरादून के कोतवाली पटेल नगर में प्रभारी निरीक्षक के पद पर तैनात हैं।
थाना लक्ष्मण झूला क्षेत्र में चार मई 2018 की सुबह करीब नीलकंठ मार्ग पर घट्टू गाड से करीब दी किलोमीटर आगे खैरखाल के समीप सड़क पर काम करने वाले मजदूरों को खाई में महिला का शव दिखाई दिया। सूचना मिलने पर लक्ष्मण झूला थाने से पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को खाई से बाहर निकाला। आसपास लोगों से इस महिला की शिनाख्त कराने का प्रयास किया गया। मगर, किसी ने भी नहीं पहचाना। महिला के सिर पर नजदीक से गोली मारी गई थी, फिर उसे खाई में धकेल दिया गया था। करीब 30 वर्षीय इस महिला के गले में मंगलसूत्र था और वह सूट पहने थी।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।