उत्तराखंड पुलिस के कांस्टेबलों को मिला तोहफा, 1611 कांस्टेबल बने हेड कांस्टेबल, दावा किया था तीन हजार का

गौरतलब है कि एक सप्ताह पूर्व 1249 हेड कांस्टेबलों को प्रमोशन अपर उपनिरीक्षक बनाया गया था। तब पुलिस मुख्यालय की ओर से जारी प्रेस नोट में दावा किया गया था कि 3000 कांस्टेबलों की हेड कांस्टेबल पद पर एक सप्ताह में पदोन्नति कर दी जाएगी। हालांकि अभी इस संख्या से करीब आधे से ज्यादा को प्रमोशन दिए गए हैं, वहीं अन्य को भी दूसरे चरण की सूची का इंतजार रहेगा। बताया जा रहा है कि अभी केवल नागरिक पुलिस में प्रमोशन किए गए हैं। आने वाले 10 से 15 दिन में पीएससी व सशस्त्र पुलिस में भी प्रमोशन होने हैं। उनकी संख्या काफी होगी।

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।