राष्ट्रीय पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में उत्तराखंड पुलिस के जवान ने जीता कांस्य पदक, डीजीपी ने दी शुभकामनाएं
उत्तराखंड पुलिस के जवान आकाश कुमार ने राष्ट्रीय पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में तीसरा स्थान प्राप्त कर उत्तराखंड का नाम रोशन किया।
उत्तराखंड पुलिस के जवान आकाश कुमार ने राष्ट्रीय पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में तीसरा स्थान प्राप्त कर उत्तराखंड का नाम रोशन किया। इस जवान को आज उत्तराखंड के डीजीपी ने शुभकानाएं दी। साथ ही उन्हें आगे इसी तरह मेहनत करने को प्रेरित किया।
इण्डियन पावर लिफ्टिंग फेडरेशन की ओर से टाटानगर झारखंड में राष्ट्रीय स्तरीय पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिताा प्रतियोगिता 17 मार्च से 20 मार्च तक आयोजित की गई थी। प्रतियोगिता में उत्तराखंड पुलिस के आरक्षी आकाश कुमार ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 120 प्लस किग्रा वर्ग में तृतीय स्थान प्राप्त कर कांस्य पदक अपने नाम किया। इस प्रतियोगिता में सम्पूर्ण भारतवर्ष से लगभाग 600 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया था।
डीजीपी अशोक कुमार ने प्रतियोगिता में शामिल होने पर खिलाड़ियों को शुभकामनायें देते हुये भविष्य में होने वाली प्रतियोगिताओं के लिए कड़ी मेहनत व लगन से अभ्यास करके और बेहतर प्रर्दशन के लिए प्रेरित किया।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।