उत्तराखंडः कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर अब सरकारी कार्यालयों में 50 फीसद होगी कार्मिकों की उपस्थिति, आदेश जारी
उत्तराखंड में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच अब सरकार ने शासकीय कार्यालयों में समूह ग और घर के 50 फीसद कार्मिकों को ही दफ्तर बुलाने का निर्णय किया है। इस संबंध में प्रदेश के मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने आदेश जारी कर दिए हैं।
इसी मांग को लेकर आज राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद की आनलाइन बैठक में भी चर्चा की गई थी। उन्होंने भी कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार से मांग की थी कि सरकारी कार्यालयों में कर्मचारियों की उपस्थिति रोस्टर के आधार पर आधी की जाए।
इस संबंध में मुख्य सचिव ने आदेश में कहा कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए प्रदेश के शासकीय कार्यालयों में सावधानी बरतने की जरूरत है। ऐसे मे निर्णय किया गया है कि प्रदेश के शासकीय कार्यालयों में अग्रिम आदेशों तक समूह ग एवं घ के कार्मिकों (आवश्यक सेवाओं वाले विभागों को छोड़कर) की उपस्थिति को 50 प्रतिशत तक रोटेशन के आधार पर सीमित रखा जायेगा।
ऐसी महिला कार्मिक जो गर्भावस्था में हो अथवा जिनकी संतान 10 वर्ष से कम उम्र की हो, केवल अपरिहार्य परिस्थितियों में ही कार्यालय बुलायी जा सकेंगी। इसी प्रकार 55 वर्ष से अधिक आयु अथवा गंभीर बीमारी से ग्रसित कार्मिकों को भी अपरिहार्य परिस्थिति के अलावा कार्यालयों में नहीं बुलाया जाएगा।
आदेश में कहा गया है कि राज्य के शासकीय कार्यालयों में कार्यरत दृष्टि दिव्यांग एवं दिव्यांग कार्मिकों ( आवश्यक सेवाओं में कार्यरत एवं अपरिहार्य स्थिति को छोड़कर) को कार्यालय में उपस्थिति से छूट रहेगी।
साथ ही कहा गया है कि शासकीय हित में आवश्यकता पड़ने पर किसी भी कार्मिक को कार्यालय में बुलाया जा सकता है। जहाँ तक सम्भव हो बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ही की जायें। यदि वीडियो कॉन्केसिंग सम्भव न हो तो बैठक की अवधि यथासंभव कम से कम रखी जाए। ये आदेश तत्काल प्रभाव से लागू कर दिए गए हैं।
उत्तराखंड में कोरोना ने फिर बनाया रिकॉर्ड
उत्तराखंड में कोरोना वायरस संक्रमण का एक दिन का फिर से रिकॉर्ड टूटा। मंगलवार 20 अप्रैल की शाम स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट में 24 घंटे के भीतर 3012 नए संक्रमित मिले। वहीं, 27 लोगों की मौत हुई। इससे पहले 17 अप्रैल को सर्वाधिक मामले दर्ज किए गए थे। उस दिन 2757 नए संक्रमित मिले थे। साथ ही 37 लोगों की कोरोना से मौत हुई थी। कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच उत्तराखंड के 106 स्थानों पर लॉकडाउन लगाया गया है।
मंगलवार को 734 लोग स्वस्थ हुए। वहीं, अब प्रदेश में 21014 कुल एक्टिव केस हैं। उत्तराखंड में कुल संक्रमितों की संख्या 129205 हो गई है। इनमें 103633 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। 1919 लोगों की अब तक कोरोना से मौत हो चुकी है। एक दिन में सर्वाधिक देहरादून में 999 संक्रमित मिले। हरिद्वार में 796, उधमसिंह नगर में 565, नैनीताल में 258, टिहरी जिले में 137 संक्रमित मिले।
106 स्थानों पर लॉकडाउन
उत्तराखंड में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच कंटेनमेंट जोन की संख्या 106 हो गई है। इन क्षेत्र में पूरी तरह से लॉकडाउन है। व्यापारिक, धार्मिक, सामाजिक गतिविधियां वहां पूरी तरह से प्रतिबंधित हैं। किसी को भी घर से बाहर निकलने की अनुमति नहीं है। घर के एक सदस्य को ही आवश्यक वस्तु के लिए मोबाइल वेन तक जाने की अनुमति है। इनमें देहरादून में 47, हरिद्वार में नौ, नैनीताल में 35, पौड़ी में तीन, उत्तरकाशी में पांच, उधमसिंह नगर में एक, चंपावत में पांच, चमोली में एक कंटेनमेंट जोन हैं।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।