उत्तराखंड पेयजल पेंशनर्स एसोसिएशन ने कोषागार से पेंशन की उठाई मांग, विस अध्यक्ष ने दिया ये आश्वासन, पीएस रावत दूसरी बार बने अध्यक्ष
उत्तराखंड के पेयजल पेंशनर्स एसोसिएशन के अधिवेशन में कोषागार के माध्यम से पेंशन के भुगतान सहित अन्य मांग उठाई गई। मौके पर उपस्थित मुख्य अतिथि एवं विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने मांगों के निराकरण के लिए प्रयास करने का आश्वासन दिया। अधिवेशन में इं. पीएस रावत को दूसरी बार संगठन का प्रदेश अध्यक्ष चुना गया। सम्मेलन देहरादून में यमुना कालोनी स्थित आफीसर्स क्लब में आयोजित किया गया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उठाई गई ये मांगे
अधिवेशन के पहले चरण में राज्य के दूरस्थ पर्वतीय क्षेत्रो से आए सेवानिवृत्त वरिष्ठ पेंशनरों ने एक आवाज़ में कहा कि पेयजल के पेंशनरों को पेंशन का भुगतान कोषागार के माध्यम से होना ही चाहिए। इससे जहां एक ओर पेयजल निगम की पेयजल योजनाओं पर पेंशन का भार नहीं होगा, वहीं पेंशनरों को समय से पेंशन का भुगतान होता रहेगा। पेंशनरों ने गोल्डन स्मार्ट हेल्थ कार्ड शीघ्र बनाने की मांग भी उठाई। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
दूसरे सत्र का उद्घाटन मुख्य अतिथि एवं विधानसभा अध्यक्ष ऋतु भूषण खंडूड़ी, अति विशिष्ट अतिथि एवं कैंट विधायक सविता कपूर ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। अतिथियों का संगठन पदाधिकारियों ने स्वागत भी किया। साथ ही स्मृति चिह्न भी भेंट किए। इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष एवं महामंत्री ने मुख्य अतिथि को समस्या पत्र सौंपा और दो प्रमुख मांगों के निदान की मांग की। उन्होंने बताया कि प्रदेश में कई विभागों में पेंशनर्स को सीधे कोषागार से पेंशन का भुगतान किया जा रहा है। इसलिए पेयजल के पेंशनरों को भी कोषागार से पेंशन का भुगतान किया जाना चाहिए। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
मुख्य अतिथि ने दिया से आश्वासन
मुख्य अतिथि ने पेंशनरों को आश्वासन दिया कि उनकी मांगे जायज हैं। वह उनके मांग पत्र को सरकार और मुख्यमंत्री को सौंपेंगी। साथ ही उनकी समस्याओं के निदान का अनुरोध करेंगी। उन्होंने साथ ही उन्होंनने पेयजल के सेवानिवृत्त कार्मिकों को कहा कि पेंशनर अब पेयजल संरक्षण के लिए रेन वाटर हार्वेस्टिंग के लिए लोगों को जागरूक करने का प्रयास करें। साथ ही पूरे प्रदेश की जनता को 24 घंटे पीने के पानी की व्यवस्था के लिए सुझाव और योगदान देने को कहा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इन्होंने भी किया संबोधित
अधिवेशन में इं. अवधेश कुमार, इं. सीएम डिमरी, इं वीके मित्तल, इं प्रभात राज, इं. एसएस. रजवार, एससी जैन, इं. एसएम सिंह, इं. राम कुमार, इं. सौरभ शर्मा, पीके शुक्ला, राजेश कम्बोज, मन मोहन नेगी, राजकुमार चौहान, बीबी शर्मा, सतीश बलूनी, आरके सिंह, बीआर सेमवाल, कुशलाननद उनियाल, देवेन्द्र फर्तयाल, सीबी जोशी, कैलाश नोडियाल, एके सिंह, मनीष कुमार, आरपी गुप्ता, भीम सिंह, हरीश पांडे, प्रताप सिंह, त्रिलोक बिष्ट, आनंद राजपूत, लक्ष्मी नारायण, मुनि देव, नरेश शर्मा आदि ने अपने विचार रखे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
विशिष्ट अतिथियों के ना पहुंचने पर दिखी नाराजगी
अधिवेशन में विशिष्ठ अतिथि के रूप में पेयजल निगम के प्रबंध निदेशक रणवीर सिंह (आईएएस) और निगम के वित्त निदेशक जय पाल सिंह तोमर को आमंत्रित किया गया दोनों ही कार्यक्रम में नहीं पहुंचे। इस पर पेंशनरों में नाराजगी देखी गई। साथ ही दोनों की निंदा की गई। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
ये चुने गए पदाधिकारी
अधिवेशन के अंतिम चरण में आम सहमती से नई प्रदेश कार्यकारिणी का चुनाव संपन्न हुआ। इस मौके पर इं. पीएस रावत को दूसरी बार निर्विरोध प्रदेश अध्यक्ष चुना गया। अन्य पदाधिकारियों में इं वीवी पाठक वरिष्ठ उपाध्यक्ष कुमाऊं, इं. मुकेश जोशी वरिष्ठ उपाध्यक्ष) गढ़वाल, मन मोहन सिंह नेगी उपाध्यक्ष, पीके शुक्ला महामंत्री, उम्मेद सिंह गुनसोला और देवेन्द्र सिंह संगठन सचिव, एसपी गैरोला प्रचार सचिव, आरके कम्बोज वित्त सचिव एवं कोषाध्यक्ष, अनिल अग्रवाल लेखा परीक्षक, एसएन सिंह क्षेत्रीय उपाध्यक्ष, राजकुमार चौहान क्षेत्रीय अध्यक्ष गढ़वाल, पवन कुमार शर्मा क्षेत्रीय सचिव गढ़वाल, सीबी जोशी क्षेत्रीय अध्यक्ष कुमाऊँ, आरके रोनीवाल अतिरिक्त महा मंत्री, कमल कुमार संयुक्त मंत्री चुने गए।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।