शराब माफिया से उत्तराखंड सरकार का चल रहा गठजोड़ः मथुरादत्त जोशी
उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष संगठन एवं प्रशासन मथुरादत्त जोशी ने उत्तराखंड सरकार पर शराब माफिया से गठजोड का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि शराब माफिया से सरकार की मिलीभगत के चलते प्रदेश में अवैध शराब का कारोबार फलफूल रहा है। कार्रवाई के नाम पर केवल कुछ अधिकारियों के स्थानान्तरण कर सरकार अपने दायित्वों की इतिश्री कर रही है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
प्रदेश में बढ़ती शराब तस्करी पर बयान जारी करते हुए मथुरादत्त जोशी ने कहा कि प्रदेश में शराब सस्ती करने के सरकार के फैसले से जहां शराब का चलन बढ़ रहा है। वहीं, अवैध शराब के बढ़ते कारोबार से प्रदेश का युवा नशे में डूबता जा रहा है। उन्होंने देवभूमि में शराब के प्रचलन को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि राज्य की भाजपा सरकार की आबकारी नीति पूर्ण रूप से शराब माफिया को संरक्षण देने, शराब की तस्करी को बढ़ावा देने तथा उत्तराखंड के गांवों में हर घर तक शराब पहुंचाने वाली रही है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने कहा कि एक ओर भाजपा सरकार आम जरूरत की चीजों रसोई गैस सिलेंडर, खाद्य पदाथों की कीमतों में भारी वृद्धि कर आम जनता का शोशण कर रही है। वहीं शराब को बढ़ावा देकर देवभूमि उत्तराखंड को शराब प्रदेश बनाकर लोगों के स्वास्थ्य से भी खिलवाड़ करना चाहती है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
मथुरादत्त जोशी ने कहा कि पूर्व में तत्कालीन मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत द्वारा शराब के कारोबार को कम करने का आश्वासन देने के बावजूद राज्य सरकार ने शराब को मोबाईल वैनों के माध्यम से घर-घर पहुंचाने का काम कर उत्तराखण्ड को कलंकित किया। अब धामी सरकार ने शराब के दाम घटा कर युवाओं को नशे की ओर धकेलने का काम किया है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार शराब की अवैध तस्करी पर लगाम लगाने में भी पूरी तरह नाकाम रही है। आबकारी विभाग तथा सरकार के संरक्षण में अवैध शराब का कारोबार पूरे प्रदेश में फैल चुका है। उन्होने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा सत्ता में आते ही जिस प्रकार शराब माफिया के साथ गठजोड़ कर देवभूमि उत्तराखण्ड में घर-घर शराब पहुंचाने का काम किया, राजधानी देहरादून, रूड़की एवं टिहरी में सरकार की नाक के नीचे घटी जहरीली शराब की घटनायें उसी का नतीजा रही हैं।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

Bhanu Prakash
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।