Loksaakshya Social

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

July 10, 2025

उत्तराखंड में 24 घंटे में मिले सर्वाधिक 8517 कोरोना संक्रमित, 151 मौत, 4548 हुए स्वस्थ, 342 स्थानों पर लॉकडाउन

गुरुवार छह मई की शाम स्वास्थ्य विभाग की ओर जारी आंकड़ों के मुताबिक 24 घंटे के भीतर उत्तराखंड में सर्वाधिक 8517 संक्रमित मिले।


उत्तराखंड में कोरोना का संक्रमण नियंत्रण से बाहर होता जा रहा है। कई शहरों में दस मई की सुबह तक कोरोना कर्फ्यू के बावजूद रोजाना मामलों में बढ़ोत्तरी हो रही है। गुरुवार छह मई की शाम स्वास्थ्य विभाग की ओर जारी आंकड़ों के मुताबिक 24 घंटे के भीतर उत्तराखंड में सर्वाधिक 8517 संक्रमित मिले। इससे पहले बुधवार पांच मई को 7783 नए संक्रमित मिले थे। गुरुवार को 151 लोगों की कोरोना से मौत हुई। इससे पहले सर्वाधिक 128 लोगों की मौत सोमवार तीन मई को हुई थी। अब तक एक दिन में नए संक्रमितों के मामले में ये लगातार 12 वीं बार है कि जब एक दिन में पांच हजार से ज्यादा संक्रमित मिले। वहीं, पांच बार छह हजार, तीन बार सात हजार और पहली बार आठ हजार का आंकड़ा एक दिन में पार हो चुका है। यदि टीकाकरण की बात की जाए तो आज 493 केंद्र में 55885 लोगों को कोरोना के टीके लगाए गए। वहीं, कंटेनमेंट जोन बढ़कर 342 हो गए हैं। यहां एक तरीके से पूर्ण लॉकडाउन है।

नोटः नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करने से ये खुलेंगे नहीं, इन्हें आपको टाइप करना पड़ेगा। 


एक्टिव केस हुए 62911
उत्तराखंड में अब कोरोना से एक्टिव केस की संख्या 62911 हो गई है। 4548 लोग बुधवार को कोरोना को हराने में सफल रहे। अब उत्तराखंड में कोरोना के कुल संक्रमितों का आंकड़ा 220351 हो गया है। इनमें से 149489 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। कुल 3293 लोगों की अब तक कोरोना से मौत हो चुकी है।


सर्वाधिक संक्रमित देहरादून में
बुधवार को भी देहरादून में सर्वाधिक 3123 नए संक्रमित मिले। उधमसिंह नगर में 1130, हरिद्वार में 1045, नैनीताल में 847, पौड़ी में 413, उत्तरकाशी में 389, चमोली में 348, चंपावत में 276, टिहरी में 256, अल्मोड़ा में 229, पिथौरागढ़ में 212, रुद्रप्रयाग में 140, बागेश्वर में 109 नए संक्रमित मिले।


यदि आप कोरोना पॉजिटिव हैं तो करें ये उपाय
आप कोरोना पोजटिव हैं घबराएं नहीं, निम्नानुसार दवाईओं का नियमित सेवन करें-
1-Tab Ivermectin 12 mg- एक गोली रोज सुबह शाम खाने के बाद तीन दिन तक।
2-Tab Azithromycin 500mg- एक गोली रोज सुबह खाने के बाद 3 दिन तक।
3-Tab Doxi 100mg- एक गोली रोज सुबह शाम खाने के बाद 7 दिन तक
4-Tab Paracetamol 650mg- एक गोली जब भी बुखार आए।
5-Tab Limcee500 (Ascorbic Acid 500)- दिन में तीन बार खाने से पहले 10 दिन तक।
6-Tab Zinconia (Elemental Zinc 50mg) -सुबह शाम खाने से पहले 10 दिन तक।
7-Calcirol Sachet (Cholicalciferol 6000IU)- दूध के साथ हफ्ते में एक बार एक महीने तक, उसके बाद महीने में एक बार।


विशेष सलाह
1 -प्रतिदिन 3 से 4 लीटर गुनगुना पानी पीयें।
2- दिन में तीन बार भाप लें।
3- आठ घंटे सोयें।
4- प्रीतिदिन हल्का व्यायाम करें अथवा टहलें।
5- ऑक्सीजन मॉनिटर करें
विशेष – जब बुखार 5 दिन बाद भी रहे एवं ऑक्सीजन लेवल 95 फीसद से कम हो और सांस लेने में तकलीफ हो तो तुरंत डॉक्टर की सलाह के बाद ही steroid लें।
लिंक- http://www.esanjeevaniopd.in/Register
Regards: Uttarakhand Health and Family Welfare Society.


देहरादून में घर बैठे कोरोना टेस्ट कराने को यहां करें संपर्क
प्रदेश सरकार ने देहरादून में एसआरएल लैब, डॉ लाल पैथ लैब और बौंठियाल पैथ लैब को कोरोना टेस्ट के लिए सैंपल लेने की अनुमति दी है। आप इन नंबरों पर फोन करके घर में टेस्ट के लिए सैंपल दे सकते हैं।
एसआरएल लैब- 8755518825, 8077105180, 8979743406
डॉ लाल पैथ लैब- 9634530578, 7983872442, 8630984970
बौंठियाल लैब- 9634884491, 7464892516


342 स्थानों पर लॉकडाउन
कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच 342 स्थानों पर कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं। यहां लॉकडाउन की स्थिति है। ऐसे स्थानों में सामाजिक, धार्मिक, व्यापारिक गतिविधियां प्रतिबंधित हैं। वहीं, लोगों को घरों से बाहर निकलने की अनुमति नहीं है। एक परिवार के एक सदस्य को आवश्यक वस्तु के लिए मोबाइल वेन तक जाने की अनुमति है। इन क्षेत्र में देहरादून में 64, हरिद्वार में 13, नैनीताल में 67, पौड़ी में 14, उत्तरकाशी में 72, उधमसिंह नगर में 68, चंपावत में 21, चमोली में 4, टिहरी में 10, रुद्रप्रयाग में 4, पिथौरागढ़ में एक, अल्मोड़ा में 3, बागेश्वर में 1 कंटेनमेंट जोन है।

Bhanu Bangwal

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page

Hádanka pro ty, kteří mají výborný zrak: Najdete želvu Průvodce na 25 sekund: Tři rozdíly mezi obrázkem bowlingového Test IQ za 9 sekund: Musíte Jak prelstit kocoura a odhalit podvodníka s ocasem za Jste optimista nebo Všichni vidí vodopád, ale jen ti nejpozornější najdou lišku Super IQ test: najděte IQ test: Optický klam pro