उत्तराखंडः पहले दौड़ी तेज, फिर लगी हांफने, आप की पांचवी सूची जारी, अब तक कुल 67 प्रत्याशी घोषित, तीन बाकी
प्रत्याशियों की घोषणा करने में सबसे तेज शुरुआत करने वाली आम आदमी पार्टी उत्तराखंड में धीरे धीरे इस रेस में कांग्रेस और भाजपा से पिछड़ती जा रही है। आप ने पहली सूची जारी करते समय दावे किए थे कि हम पहले ही लोगों को बता देंगे कि कौन का प्रत्याशी उनके क्षेत्र में चुनाव लड़ेगा। फिर लगातार प्रत्याशी चयन में पार्टी हांफने लगी।
![](https://loksaakshya.com/wp-content/uploads/2022/01/आपमोहनिया-1.png)
ये हैं प्रत्याशी
आम आदमी पार्टी की पांचवी सूची में धर्मपुर से योगेंद्र चौहान, लक्सर से डॉ. युसुफ, यमकेश्वर से अरिवल बिष्ट, लैंसडौन से नरेंद्र गिरी, रानीखेत से नंदन सिंह बिष्ट और बाजपुर (एससी) से सुनीला टम्टा बाजवा को प्रत्याशी बनाया गया है।
पहली सूची में घोषित किए गए उम्मीदवार
कर्नल अजय कोठियाल गंगोत्री, शिशुपाल सिंह रावत रामनगर, भूपेश उपाध्याय कपकोट , दीपक बाली काशीपुर, बसंत कुमार बागेश्वर(एस सी), प्रेम सिंह भगवानपुर(एस सी), अमित जोशी अल्मोड़ा, डिम्पल सिंह राजपुर रोड(एस सी), यूनुस चौधरी जसपुर, सुरेश सिंह बिष्ट सल्ट, प्रशांत राय रानीपुर , विजय शाह घनसाली(एस सी),नवनीत राठी मंगलौर,राजेश बिष्ट लोहाघाट,मदन महर चंपावत,समित टिक्कू हल्द्वानी,मनोहर लाल पहाड़ी पौड़ी(एस सी),डॉ राजे नेगी ऋषिकेश, हरीश चंद्र आर्य सोमेश्वर(एस सी),दिगमोहन नेगी चैबट्टाखाल,प्रवीण बंसल विकासनगर,ई. शादाब आलम पिरान कलियर,नरेश शर्मा हरिद्वार ग्रामीण,अजय जायसवाल सितारगंज।
दूसरी सूची में घोषित प्रत्याशी
आप की दूसरी सूची में थराली विधानसभा से गुड्डूवाल, केदारनाथ विधानसभा से सुमन तिवारी, टिहरी से त्रिलोक सिंह नेगी, धनोल्टी के अमरेंद्र बिष्ट, रायपुर से नवीन पिरशाली, कैंट से रविंद्र आंनद, डोईवाला से राजू मौर्या, ज्वालापुर से ममता सिंह, खानपुर से मनोरमा त्यागी, श्रीनगर गढ़वाल से गजेंद्र चौहान, कोटद्वार से अरविंद वर्मा, धारचूला से नारायण सुराड़ी, द्वाराहाट से प्रकाश चंद उपाध्याय, जागेश्वर से तारादत्त पांडे, भीमताल से सागर पांडे, नैनीताल (एससी) से डॉ. भुवन आर्य, गदरपुर से जनरैल सिंह काली, किच्चा से कुलवंत सिंह को उम्मीदवार बनाया गया है।
तीसरी सूची में घोषित प्रत्याशी
पुरोला (एससी) सीट से प्रकाश कुमार, देवप्रयाग से उत्तम भंडारी, सहसपुर से भरत सिंह, मसूरी से श्याम बोरा, झबरेडा (एससी) से राजू विराटिया, डीडीहाट से दीवान सिंह मेहता, लालकुआं से चंद्रशेखर पांडे, नानकमत्ता (एसटी) से आनंद सिंह राणा, खटीमा से पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एसएस कलेर को प्रत्याशी घोषित किया गया है।
चौथी सूची
उन्होंने बताया कि आप पार्टी ने ब्रदनीथ से भगवती प्रसाद मंडोली, कर्णप्रयाग से दयाल सिंह बिष्ट, रुद्रप्रयाग से किशोरी नंदन डोभाल, नरेन्द्र नगर से पुष्पा रावत, प्रतानपगर से सागर भंडारी, चकराता (एसटी) से दर्शन डोभाल, हरिद्वार से संजय सैनी, रुडकी से नरेश प्रिंस, पिथौरागढ से चंद्रप्रकाश पुन्हेडा और गंगोलीहाट(एससी)से बबिता चंद को उम्मीदवार बनाया है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।