Loksaakshya Social

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

August 10, 2025

पर्यटक स्थलों में भीड़ को लेकर उत्तराखंड के डीजीपी चिंतित, सभी जिलों की पुलिस को दिए सख्त निर्देश, याद दिलाए नियम

उत्तराखंड में पर्यटक स्थलों पर उमड़ रही भीड़ और कोरोना के टूट रहे नियमों को लेकर पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार चिंतित नजर आए। उन्होंने सभी जिलों के पुलिस कप्तानों को सख्त निर्देश दिए।

उत्तराखंड में पर्यटक स्थलों पर उमड़ रही भीड़ और कोरोना के टूट रहे नियमों को लेकर पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार चिंतित नजर आए। उन्होंने सभी जिलों के पुलिस कप्तानों को सख्त निर्देश दिए। साथ ही कोविड के नियमों का पाठ पढ़ाया। उन्होंने कहा कि ऐसे स्थानों पर कोरोना के नियमों का पालन किया जाए। एक स्थान पर 50 से अधिक लोगों को ना आने दिया जाए।
हाल ही के दिनों में कैंप्टीफाल में पर्यटकों की भीड़ के वीडियो और फोटो वायरल हुए। उसमें शारीरिक दूरी का नियम भी टूटा और लोग बगैर मास्क के भी नजर आए। ऐसे में डीजीपी अशोक कुमार ने पुलिस मुख्यालय से सभी जिला प्रभारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये बैठक की। उन्होंने पर्यटकों की संख्या एवं कोविड के दृष्टिगत सुरक्षा व्यवस्था के लिए विचार विमर्श कर आवश्यक निर्देश दिए।
हाल ही में हरिद्वार के हरकी पैडी में हुक्का पीने की घटना और स्थानीय पुरोहितों की ओर से उनकी पिटाई प्रकरण पर उन्होंने हरिद्वार के एसएसपी को निर्देशित किया गया कि हरकी पैड़ी क्षेत्र में अराजकता फैलाने वालों को बिल्कुल भी बख्शा न जाय। उनके विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही की जाय। साथ ही सोशल डिस्टेंसिग का पालन भी करवाना सुनिश्चित किया जाए।
डीजीपी ने कहा कि प्रमुख पर्यटक स्थलों पर भीड़ को लेकर जनपद प्रभारियों को विशेष सतर्कता बनाये रखने, पार्किंग स्थल की क्षमता का आंकलन करने और दबाव बढ़ने पर डायवर्जन की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होंने पब्लिक अड्रेस सिस्टम के माध्यम से लोगों एवं पर्यटकों को कोरोना संक्रमण के बचाव के प्रति जागरूक करने को कहा। सार्वजनिक स्थलों पर संक्रमण से बचाव के लिए लोगों को प्रेरित किया जाय। साथ ही वीकेंड पर अतिरिक्त पुलिस बल नियुक्त किया जाय।

डीजीपी ने कहा कि बैरियरों पर प्रभावी चेकिंग सुनिश्चित की जाए और पर्यटक स्थलों पर केवल उन्हें लोगों को प्रवेश करने दिया जाए, जिनके पास आरपी-पीसीआर टेस्ट की नेगेटिव रिपोर्ट, स्मार्ट सिटी पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन और होटल बुकिंग संबंधी दस्तावेज उपलब्ध हो।
डीजीपी ने कहा कि जनपद टिहरी गढ़वाल में पर्यटक स्थलों पर पर्यटकों की 50 प्रतिशत की क्षमता किये जाने संबंधी आदेश की तरह बाकी जनपद प्रभारी भी जिलाधिकारी से वार्ता कर ऐसी व्यवस्था कराने का प्रयास करें। ताकी एक समय पर ऐसे स्थलों में ज्यादा भीड़ न जुट सके। उन्होंने वीकेंड को देखते हुए पर्यटन स्थलों पर पुलिस की मौजूदगी को बढ़ाने के भी निर्देश दिए।
बैठक में अपर पुलिस महानिदेशक प्रशासन अभिनव कुमार, पुलिस महानिरीक्षक पीएम अमित सिन्हा, पुलिस महानिरीक्षक अपराध एवं कानून व्यवस्था वी मुरूगेशन, पुलिस महानिरीक्षक अभिसूचना एंव सुरक्षा संजय गुन्ज्याल, पुलिस महानिरीक्षक कार्मिक पुष्पक ज्योति, पुलिस उपमहानिरीक्षक अपराध एवं कानून व्यवस्था नीलेश आनन्द भरणे, पुलिस उप महानिरीक्षक गढवाल परिक्षेत्र नीरू गर्ग, एसएसपी एसटीएफ अजय सिह सहित अन्य अधिकारियों ने ऑनलाईन प्रतिभाग किया।

Bhanu Bangwal

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *